जुटेंगे पांच हजार आर्टिस्ट्स
इस बार यूथ फेस्टिवल की मेजबानी बिहार करेगा। आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट की ओर से पटना में होने वाले इस इवेंट में देश भर के 5000 आर्टिस्ट्स पार्टिसिपेट करेंगे। आर्ट एंड कल्चर मिनिस्टर सुखदा पांडे के अनुसार पिछले वर्ष यूथ फेस्टिवल की मेजबानी की जिम्मेदारी कर्नाटक को मिली थी, जिसे मंगलोर में आयोजित किया गया था।

10 करोड़ खर्च होने की उम्मीद
डिपार्टमेंट के अनुसार इसके आयोजन में लगभग 10 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में गीत- संगीत, डांस, ड्रामा, खेल के कई आयोजन होंगे। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को मनाई जाती है। वहीं बिहार यूथ फेस्टिवल की मेजबानी के लिए पिछले तीन साल से कोशिश में लगा था। अब जाकर सफलता मिली है।

जल्द होगी डिपार्टमेंट की मीटिंग
वर्ष 2013 का यूथ फेस्टिवल स्टेट में होगा। डिपार्टमेंट के डायरेक्टर विनय कुमार कहते हैं कि इसमें कई डिपार्टमेंट्स को शामिल किया जाएगा। वहीं मिनिस्टर सुखदा पांडे ने बताया कि अभी इसमें कई और नए मानक और खेल-विधाओं को शामिल किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाई जाएगी.

Highlights of the event
- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पटना में होगा यूथ फेस्टिवल.
- नेक्स्ट ईयर 12 से 16 जनवरी तक होगा इसका आयोजन.
- पूरे इवेंट पर लगभग 10 करोड़ खर्च होने का अनुमान.
- इसमें देश भर के कलाकारों का होगा जमावड़ा.
- नेशनल लेवल का यह चलेगा पांच दिनों तक।
- हर दिन चार से पांच वेन्यू होंगे पटना शहर में।
- नाटक, डांस, म्यूजिकल प्रोग्राम के अलावा होंगे अन्य कार्यक्रम.