सेंटर की परमिशन के बाद जापान, सिंगापुर, थाईलैंड और श्रीलंका जैसी कंट्री में रोड शो कर सैलानियों को बताया जाएगा कि बिहार में वे क्या क्या घूम फिर सकते हैं। टूरिज्म डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार अभी यह कदम प्रपोजल स्तर पर है। जिसे सेंट्रल गवर्नमेंट की सहमति के लिए भेजा गया है।

अदर स्टेट में चल रहे रोड शो
सोर्सेज ने बताया कि फिलहाल देश के कई दूसरे हिस्सों में रोड शो के मार्फत टूरिस्ट को बिहार बुलाने की कवायद की जा रही है। इन रोड शो के बाद उन स्थानों पर घूमने वाले टूरिस्ट बिहार के बारे में टूर ऑपरेटरों से डिटेल जानने की कोशिश कर रहे हैं। जिन शहरों में अभी रोड शो चल रहा है उन शहरों में दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई आदि शामिल हैं।