-10 जुलाई को होगी वोटों की गिनती, आदर्श आचार संहिता प्रभावी

- चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी किया, बैलेट पेपर पर होगा कंडीडेट का फोटो

PATNA : बिहार विधान परिषद की ख्ब् सीटों के लिए 7 जुलाई को वोटिंग होगी। इसकी अधिसूचना क्क् जून को जारी होगी। स्थानीय प्राधिकार से चुनकर आए ख्ब् एमएलसी का कार्यकाल क्म् जुलाई को पूरा हो रहा है। इस बार के चुनाव की खासियत होगी कि पहली बार बैलेट पेपर पर कंडीडेट का फोटो मौजूद रहेगा।

चुनाव का कार्यक्रम

अधिसूचना-क्क् जून

नामांकन की अंतिम तारीख-क्8 जून

स्क्रूटनी-क्9 जून

नाम वापसी की अंतिम तारीख-ख्ख् जून

वोटिंग-7 जुलाई (सुबह 8 बजे से शाम ब् बजे तक)

वोटों की गिनती-क्0 जुलाई

इनका कार्यकाल हो रहा है खत्म

पटना : वाल्मिकी सिंह-जेडीयू

गया : जहानाबाद, अरवल-अनुज कुमार सिंह-जेडीयू

नालंदा : राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव-जेडीयू

नवादा : सलमान रागीव-जेडीयू

औरंगाबाद : रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह-जेडीयू

भोजपुर : बक्सर-हुलास पांडेय-जेडीयू

रोहतास : कैमूर-कृष्ण कुमार सिंह-जेडीयू

सीवान : टुन्ना जी पाण्डेय-बीजेपी

सारण : सलीम परवेज-जेडीयू

गोपालगंज : सुनील कुमार सिंह-जेडीयू

पूर्वी चंपारण : रेणु सिंह-जेडीयू

पश्चिम चंपारण : राजेश राम-जेडीयू

मुजफ्फरपुर : दिनेश प्रसाद सिंह-जेडीयू

वैशाली : राजेन्द्र राय-जेडीयू

सीतामढ़ी : शिवहर-वैद्यनाथ प्रसाद-बीजेपी

दरभंगा : मिश्री लाल यादव-आरजेडी

समस्तीपुर : रोमा भारती-आरजेडी

मुंगेर : लखीसराय-जमुई--शेखपुरा-संजय प्रसाद-आरजेडी

भागलपुर : बांका-मनोज यादव-आरजेडी

बेगूसराय : खगडि़या-रजनीश कुमार-बीजेपी

सहरसा : मधेपुरा-सुपौल-मो.इसराइल राईन-जेडीयू

पूर्णिया : अररिया-किशनगंज-डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल-बीजेपी

कटिहार : अशोक कुमार अग्रवाल-बीजेपी

मधुबनी : बिनोद कुमार सिंह-जेडीयू

इन्हें देना है वोट

पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विधान सभा के सदस्य जो उस क्षेत्र के निवासी हैं। लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित मेंबर जो उस एरिया के स्थानीय निवासी हैं। विधानसभा के मनोनीत मेंबर वोटर नहीं होंगे।