PATNA : आई बैंक के मामले में प्रदेश देश में रिकार्ड बनाएगा। देश का पहला सबसे अधिक आई बैंक वाला प्रदेश बिहार बनेगा। सोमवार को स्वाथ्य विभाग की ओर से 784 करोड़ की 301 योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि प्रदेश को आई बैंक के मामले में देश के लिए नजीर बनाएंगे।

अस्पतालों में बढ़ेगी सुविधा

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 10 बेड से ज्यादा के सरकारी अस्पतालों में सरकार 75 हजार से 5 लाख तक की लागत से ईटीपी लगाएगी। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा और अस्पतालों की व्यवस्था भी बेहतर होगी।

बनेगा हाईटेक आईबैंक

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में हाईटेक आई बैंक बनाया जाएगा। 7 मेडिकल कॉलेजों में आई बैंक का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 18 लाख की लागत से उपकरण यहां लगाए जाएंगे। देश के किसी राज्य में इतनी संया में आई बैंक नहीं है, अब नेत्रदान के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए।