- फ्लैग ऑफ होते ही साइकलिंग कर पार्टीसिपेंट्स ने दिया शहर को हेल्दी मेसेज

- मंच पर आयोजित कल्चरल प्रोग्राम्स ने बांधा समां, पार्टीसिपेंट्स ने इवेंट को सराहा

BAREILLY:

सर्द सुबह, हवा के हल्के झोंकों की सिहरन, काउंटर्स पर उमड़े पार्टीसिपेंट्स, फ्लैग ऑफ होते ही साइकलिंग का दौर और जोश जुनून से लबरेज सैकड़ों बरेलियंस ने संडे की सुबह बाइकॉथन की सक्सेज स्टोरी लिखी। मौका था, फॉच्र्यून सोयाबीन रिफाइंड ऑयल्स प्रजेंट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन 9.0 का। जहां साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए साइकलिंग का संदेश लोगों ने दिया। सुबह 8.25 बजे फ्लैग ऑफ हुआ। फ्लैग ऑफ चीफ गेस्ट आईजी एसके भगत ने किया।

यू योर लाइफ एंड साइकिल

इस टैग लाइन पर बेस्ड दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मेगा इवेंट बाइकॉथन को साइकलिस्ट ने मुकाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। फ्लैग ऑफ से घंटे भर पहले स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में बनाए गए किट और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पार्टीसिपेंट्स की भीड़ मौजूद रही। रैली का हिस्सा बनने के लिए कइयों ने रजिस्ट्रेशन किट की ओर रुख किया और इंट्री पक्की करवा ली।

रंगारंग रही हर परफॉर्मेस

मंच पर सबसे पहले बरेली के रॉकस्टार आशुतोष ने 'बोल दो न जरा' गीत गाकर पार्टीसिपेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद 'मेरे रश्के कमर' गाकर समां ही बांध दिया। इसके बाद राजन म्यूजिकल्स के राजन विनायक ने गीत गाकर पार्टीसिपेंट्स का मनोरंजन किया। फिर हरीश पाल स्टेट लेवल चैंपियनशिप की टीम ने जूडो कराटे के करतब दिखाकर दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। फिर योग शिक्षक मीना सोंधी की टीम ने ग‌र्ल्स को सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए। इसके बाद मोनू ने डांस परफार्मेस दी। आखिर में ओरिगेमी आर्ट के हुनरमंद और इंडिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स होल्डर आयुष गुप्ता ने दैनिक जागरण के जीएम मुदित चतुर्वेदी का नाम ओरिगेमी आर्ट से लिखकर प्रजेंट किया।

विनर बनने की बेकरारी

इसके बाद मौके पर अवॉर्ड वितरण के लिए खास तौर से मौजूद स्पेशल गेस्ट एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने लकी ड्रॉ बॉक्स से विनर्स का नाम पुकारा तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मंच से दैनिक जागरण के जीएम मुदित चतुर्वेदी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड विश्वनाथ गोकर्ण, दैनिक जागरण के एरिया मैनेजर मार्केटिंग गणेश शर्मा, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सरफराज, व अन्य ने प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किए।

यह बने विनर्स

मंच से एसएसपी जोगेंद्र सिंह ने सबसे पहले कांसोलेशन प्राइज लकी विनर्स का नाम लकी ड्रॉ कूपन बॉक्स से निकाला। जिसमें ऋषभ अग्रवाल, श्रेया सक्सेना, कीर्ति सिंह, अनिमेष श्रीवास्तव, हर्षवर्धन, राज, लबीजा, कमल, शिल्पी सक्सेना को फॉच्र्यून सोयाबीन रिफाइंड ऑयल्स की ओर से प्राइज से नवाजा गया। फिर पहले लकी ड्रॉ विनर्स बने प्रमोद सिंह, दूसरे नंबर पर रही श्रेष्ठा और तीसरे विनर बने प्रशांत शर्मा। जिन्हें मंच पर मौजूद गेस्ट और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने बाइकॉथन साइकिल के अवॉर्ड से नवाजा।

यह रहे सहयोगी

हार्टमन कॉलेज, बीबीएल पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल, एसएसवी इंटर कॉलेज, गुलाबराय मांटेसरी स्कूल, बीएल इंटरनेशनल स्कूल, शांतिकुंज इंटर कॉलेज, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, विद्याभवन पब्लिक स्कूल, अल्मा मातेर स्कूल, डीपीएस, डीएवी पब्लिक स्कूल, इस्लामिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, केपीआरसी कलाकेंद्र कन्या इंटर कॉलेज, पुलिस मॉडर्न स्कूल, कांति कपूर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, वुडरो स्कूल समेत एकता समाज सेवा समिति, मानव सेवा क्लब, छोटी छोटी खुशियां एनजीओ, बीएल एग्रो ऑयल्स लिमिटेड, मैस्कॉट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, संत सच्चा सत रामदास साहिब एसोसिएशन समेत अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा।

यह रहे मौजूद

ऑन स्टेज अडानी विल्मार ग्रुप के असिस्टेंट मैनेजर गौरव सक्सेना, राल्को टायर्स के जोनल मैनेजर राजीव, गोल्डी मसाले के डिस्ट्रिब्यूटर सिद्धार्थ अग्रवाल, टाटा स्टायडर के एमएसआर आरपी गुप्ता, कैनविज ग्रुप के जीएम संजय वर्मा, फोकस डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी डॉ। मोहित अग्रवाल, और कनुप्रिया अग्रवाल, फन सिटी चेयरमैन अनिल अग्रवाल और डायरेक्टर अमिता अग्रवाल, पतंजलि मेगा स्टोर के डायरेक्टर निशांत अग्रवाल, पीके नमकीन के डायरेक्टर प्रदीप देवनानी, पंजाब नेशनल बैंक के मार्केटिंग हेड पुनीत टंडन, एक्टिव लाइफ केयर के डायरेक्टर डॉ। वैभव शर्मा, मेडिसिटी के डायरेक्टर डॉ। विमल भारद्वाज, आईएमए प्रेसीडेंट प्रमेंद्र माहेश्वरी, नालंदा कॉम्पिटेटिव अड्डा के भानू प्रताप सिंह, यूनिवर्सल एक्वा के डायरेक्टर साकिब और जहान समेत अन्य मौजूद रहे।

बाइकॉथन स्पॉन्सर्स

फॉच्र्यून सोयाबीन रिफाइंड ऑयल्स प्रजेंट आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन सेवन के को स्पॉन्सर नालान्दा कॉम्पीटेटिव, गुरुकुल क्लासेज, ध्रुव एम्युजमेंट, पतंजलि मेगा स्टोर, एक छोटी सी आशा, यूनिवर्सल एक्वाटेक, कोरल मोटर, एसएफएसएस श्योर फायर सिक्योरिटी, एक्टिव लाइफ केयर, रिगालिया हैं। रिफ्रेशमेंट पार्टनर होराइजन है।