-मरीज तीमारदार और डॉक्टर्स भी चोरी से परेशान

-शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखा रही थी गुलरिहा पुलिस

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में मरीज, तीमारदार और डॉक्टर्स की बाइक चोरी की घटनाओं को नजरअंदाज करने वाले पुलिस के दरोगा भी निशाने पर आ गए। शुक्रवार को बाइक चोरों के गैंग ने दरोगा की बाइक उड़ा ली।

पीपीगंज थाने में तैनात दारोगा शैलेश कुमार सुबह 10 बजे अपाची बाइक से बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुरानी पर्ची काउंटर स्थित गेट पर बाइक खड़ी कर नेहरू चिकित्सालय में सरकारी काम निपटा कर जब पुराने पर्ची काउंटर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक गायब मिली। इसके बाद वह सीधे मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचकर बाइक गायब होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस काफी देर तक बाइक को खोजने में लगी रही। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश में जुटी है।

एसएसपी से हो चुकी है शिकायत

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाइक चोरी से तंग आए चुके डॉक्टर्स ने कुछ रोज पहले एसएसपी से मुलाकात कर जानकारी दी थी। उन्होंने बाइक चोरों के गैंग को पकड़ने का आश्वासन देते हुए पुलिस कर्मियों को इस पर नजर रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद चोरों का गैंग सक्रिय है। आए दिन बाइक चोरी की घटना से मेडिकल कॉलेज के हेल्थ कर्मी व तीमारदार परेशान है।