Lucknow: सबकी नजरें आसमान की ओर थीं। और जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक को पचास फीट की ऊंचाई पर ले जाकर हवा में छोड़ा देखने वालों की धड़कनें थम गईं और हाथ ताली बजाना भी भूल गये। माउंटेन ड्यू एक्सट्रीम टूर का समापन शनिवार को लखनऊ में हुआ और लखनवाइट्स को पहली बार वो स्टंट देखने को मिले जो शायद कभी स्पोट्र्स चैनल पर ही देखने को मिलते हैं.
स्केटबोर्डिंग, बीएमएक्स, इनलाइन स्केटिंग और फ्रीस्टाइल मोटोक्रास में वल्र्ड के फेमस एथलीट के प्रदर्शन ने लोगों की सांसों को थमने पर मजबूर कर दिया तो होस्ट, एक्टर रणविजय ने अपने अंदाज में इस शाम को यादगार बना दिया।
यंगस्टर्स के लिए रहा खास
कांशी राम स्मृति उपवन में वैसे तो इस नजारे को देखने के लिए क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी मौजूद थे, लेकिन युवाओं के लिए यह बहुत ही खास मौका था। रैम्प पर स्केटिंग करते जाबांज या फिर हवा में बाइक के साथ कलाबाजी खाने वाले स्टंटमेंस की हर हरकत पर उनकी नजर थी। शहर के यंग बाइकर्स के साथ रॉकबैण्ड लवर्स के लिए भी यह मौका खास था। शहर के पैराडॉक्स और डायबॉलिकल डैमेज रॉक बैण्ड ने अपनी परफारमेंस दी।