बीएमपी-5 में आयोजित पुलिस गेम्स का इनॉगरेशन सीएम नीतीश कुमार ने किया। बिहार पुलिस बैंड की सलामी के साथ शानदार मार्च पास्ट ने पुलिस गेम्स के इस महाकुंभ का आगाज किया। बैंड की धुन पर आंध्र प्रदेश की टीम सबसे आगे चल रही थी। प्लेयर्स कदम ताल करते हुए आग बढ़ रहे थे। एक-एक कर सभी स्टेट की पुलिस टीमें मार्च-पास्ट कर अपनी जगह खड़ी हो गईं। अंत में बारी थी होस्ट बिहार टीम की। लाल रंग के ट्रैकसूट में मनोज टीम को लीड कर रहे थे।

स्टंट देख फटी रह गई आंखें
इसके बाद शुरू हुआ बाइक स्टंट का शो। पंजाब पुलिस के जवानों के करतब देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। बुलेट पर सवार जवान सलामी देने के साथ लोगों को खतरनाक करतब दिखा रहे थे। स्टंट्स शुरू होते ही दर्शक खड़े हो गए। बाइक से दीवार को तोड़ बाहर निकलना और आग के गोले को पार कर ट्यूब तोडऩे जैसे कई स्टंट्स जवानों ने दिखाए। अंत में 24 जवानों ने तीन बाइक पर सवार होकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया.

टार्च रिले में कबड्डी दिग्गज
फिर बारी थी मशाल दौड़ की। इसकी जिम्मेवारी निभा रहे थे कबड्डी के दिग्गज कोच रामजी उपाध्याय। बिहार की घुड़दौड़ टीम ने सीएम नीतीश कुमार को मशाल सौंपी और सीएम ने मशाल रामजी उपाध्याय को दी। गर्व से सीना चौड़ा कर रामजी ने मशाल के साथ ग्राउंड का चक्कर लगाया। उनके पीछे घुड़दौड़ टीम चल रही थी। टॉर्च रिले के बाद शुरू हुआ बिहार गौरव गान। इसे आर्ट, कल्चर एंड स्पोट्र्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित किया गया था।

बिहार के कल्चर की झलक
गौरव गान में छठ से लेकर होली तक की झलक लोगों ने देखी। इधर चिंटू-मिंटू ने भी अपने हंसमुख अंदाज से सभी को खूब हंसाया। गेस्ट्स का वेलकम डीजीपी अभ्यानंद ने किया, तो वोट ऑफ थैंक्स डीआईजी मानवाधिकार रवींद्रण शंकरण ने दिया। इस अवसर पर आर्ट, कल्चर एंड स्पोट्र्स मिनिस्टर सुखदा पाण्डेय, एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही और मानवाधिकार आयोग के सदस्य नीलमणि सहित कई लोग उपस्थित थे। प्रोग्राम में मंच संचालन शैलेंद्र और विभा ने किया.