शहर में 2ाुद करें अपनी बाइक की हिफाजत, वर्ना हो जाएगी चोरी

बाइक लि3टर गैंग के मेंबर्स हैं ए1िटव, महीने 5ार में दर्जन 5ार बाइकें हुई गायब

ALLAHABAD: 'हि6मत से सच कहूं तो बुरा मानते हैं लोग, रो-रो कर मुझमें कहने की आदत नहीं है'। जी हां, सच्चाई यह है कि शहर की पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम है। यहां बाइक तक सुरक्षित नहीं हैं। महीने 5ार के अंदर अलग-अलग स्थानों से करीब एक दर्जन बाइक चोर चुरा चुके हैं। इनमें से पुलिस अब तक एक 5ाी बाइक का पता नहीं लगा सकी है। हालात गवाह हैं कि यदि पुलिस के 5ारोसे ही रहेंगे तो यहां आप की बाइक का गायब होना तय है।

चूक गए तो चोरी तय

बाइक लि3टर्स गैंग के मेंबर्स की कुदृष्टि 2ास कर महंगी व चमचमाती बाइक पर ही रहती है। बाइक लि3िटंग के लिए वे ऐसे इलाकों को चुनते हैं जहां पर 5ाीड़ ज्यादा रहती है। 1योंकि 5ाीड़5ाड़ में कौन किसकी बाइक लेकर जा रहा है, इस बात को कोई माइंड नहीं करता। इसी का फायदा उठाते हुए चोर पलक झपकते ही बाइक लेकर चंपत हो जाते हैं। फिर आप रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस की परिक्रमा करते रहिए, बाइक मिलने वाली नहीं है।

बाइक लि3िटंग के डेंजर जोन

बाइक लि3िटंग के मामले में शहर के कुछ स्थान डेंजर जोन बन गए हैं। इनमें सिविल लाइंस, चौक, कटरा, रोशनबाग, आलोपीबाग मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, मुंडेरा मार्केट,, सुलेमसराय, स4जी मार्केट, जीरो रोड, लीडर रोड, बेली व एसआरएन हॉस्पिटल का परिसर मु2य रूप से शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इन स्थानों पर बाइक की चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों की सक्रियता बराबर बनी रहती है।

महीने 5ार के अंदर हुई घटनाएं

- दर5ांगा चौराहे के पास से करछना निवासी राजीव राय की बाइक गायब

- सुलेमसराय इलाके से बमरौली निवासी अज्जू की बाइक हुई चोरी

- कटरा निवासी रवि कुमार की बाइक घर के बाहर से चोरी

- हवेलिया के विद्या प्रसाद तिवारी की टीवीएस स्पोर्ट बाइक हुई गायब

- नैनी निवासी राम सूरत बिंद की बाइक संजयनगर से चोरी हुई

- जार्जटाउन के रवि कुमार की हीरो होण्डा सिविल लाइंस से चोरी

- कोतवाली निवासी कांता गुप्ता की पैशनप्रो बाइक लोकनाथ से गायब

- फूलपुर निवासी अजय कुमार यादव की बाइक गर्विता हॉस्पिटल से चोरी

- झूंसी के सुहैल अहमद की बाइक सीजीएम कोर्ट के बाहर से चोरी

- बहरिया के मनोज कुमार की बाइक सिविल लाइंस से चोरी

बरतें यह सावधानी

- बाइक में ऐसा लॉक लगवाएं जो आसानी से दूसरी चाबी से न खुले

- बाइक को पार्क करके डबल लाक लगा कर ही काम पर जाएं

- 5ाीड़ वाले स्थान पर पार्किंग जोन में ही लॉक करके बाइक 2ाड़ी करें

- हर थोड़ी देर में बाहर आ कर बाइक को चेक करते रहें

- यदि आप दो लोग हैं तो व्यक्ति को बाइक के पास ही छोड़ दें

- बाइक रखने से पहले चेक कर लें कि वहां कोई संदिग्ध तो नहीं है

- कोई संदिग्ध दिखे तो दो मिनट समय निकालकर उसकी गुपचुप निगरानी करें

- अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है बगैर देर किए पुलिस को सूचित करें

- बाइक को कहीं 5ाी पार्क करते समय डबल लॉक जरूर लगाएं

लोगों को चाहिए कि वे बाइक को पार्किंग जोन में ही लगाएं। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार कई बाइक चोरी की घटनाओं का 2ाुलासा कर चुकी है। पुलिस का पूरा प्रयास है कि बाइक चोरी की घटनाओं पर पाबंदी लगे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बृजेश मिश्रा, एसपी क्राइम