जहां तक जा रही थी नजर

जहां तक नजर जा रही थी, केवल रेड एंड ह्वïाइट कैप्स और टी शट्र्स ही दिख रहीं थीं। कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम के अंदर और बाहर अपनी साइकिल्स पर सवार बाइकॉथन पार्टिसिपेंट्स की जबरदस्त भीड़ के कारण तिल रखने तक की जगह नहीं बची थी। सबसे बड़ी खास बात ये रही बच्चों को मोटिवेट करने के लिए और उनके साथ बाइकॉथन में पार्टिसिपेट करने के लिए साइकिल लेकर साथ खड़े थे। उसके बाद रैली के पूरा होते ही स्पोट्र्स स्टेडियम में बने भव्य स्टेज पर कल्चरल प्रोग्राम्स, लकी ड्रॉ और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में पार्टिसिपेंट्स का हौसला बढ़ाने यूपी गवर्नमेंट के मंत्री शाहिद मंजूर, सिटी के मेयर हरिकांत आहलूवालिया और फिल्म सेंसर बोर्ड के मेंबर उज्ज्वल अरोड़ा भी पहुंचे। उन्होंने विनर्स को प्राइज  डिस्ट्रीब्यूट किए।

डीआईजी ने किया मोटीवेट

जैसे ही मेरठ जोन के डीआईजी के सत्यनारायण अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में आईनेक्स्ट बाइकॉथन किट और साइकिल के साथ पहुंचे तो उन्हें देखते ही बाइकॉथन पार्टिसिपेंट्स का युवा क्राउड ने जोरदार चियरअप से अभिवादन किया। सिटी के लोगों के साथ उन्होंने पूरा रूट कवर किया। डीआईजी को साइकिल चलाते हुए देख कर रूट पर साइकिल दौड़ाते हुए बच्चे भी काफी मोटिवेट हो रहे थे। साथ ही रास्ते में भी डीआईजी सिटी के यूथ को चियर करते हुए आ रहे थे। जिससे यूथ खासकर बच्चों को थकान महसूस न हो। इसके बाद स्टेडियम में भी कल्चरल प्रोग्राम के बीच उनके स्टेज पर पहुंचते ही क्राउड ने, खासकर यूथ ने उनका जबर्दस्त वेलकम किया। इससे शहर के युवाओं के बीच डीआईजी के सत्यनारायण की पॉपुलेरिटी का अंदाजा लग गया। उन्होंने युवाओं को निराश नहीं किया।

ऐसी साइकिल रैली नहीं देखी

हुजूम को देखकर प्रभावित हुए आई नेक्स्ट बाइकॉथन के गेस्ट्स ने कहा  कि उन्होंने पहले कभी न तो इतनी विशाल और भव्य साइकिल रैली देखी, और न ही सड़कों पर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ मूवमेंट करते देखा। सबका यही कहना था  कि  'बाइकॉथन इज  दि ग्रेटेस्ट इवेंट ऑफ दि सिटी स्टेट गवर्नमेंट के मिनिस्टर शाहिद मंजूर ने कहा कि वाकई आई नेक्स्ट का कोई जवाब नहीं है। इस तरह से हजारों लोगों का एक साथ साइकिल चलाना वाकई बड़ा अनोखा नजारा है। ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार वाधवा ने भी डीआईजी और बच्चों के साथ रूट पर साइकिल चलाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

महत्वपूर्ण योगदान

आयोजन को सफल बनाने में एनर्जी पार्टनर हाइफन बिजनेस होटल्स के जीएम अनिरुद्ध बनर्जी, गिफ्ट पार्टनर यूनियन बैैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक आदर्श गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक एस के जैन, प्रतिनिधि अभिषेक पंडित, हिमांशु, राज बुक डिपो के संजय अग्र्रवाल, जूम ऑप्टिशियन के राजेश ढींगरा, केएमसी अस्पताल के डॉ। सुनील गुप्ता, रैसिक स्पोट्र्स के राजाराम आदि का विशेष सहयोग रहा। जूनियर सनी देओल राजीव, पलक शर्मा, दीपाक्षी जैन, रवि कुमार, रूप राम आदि ने कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा, जावेद खान ने किया।