लखनऊ में बाइकर्स की संख्या 300 के आसपास है। गौरव कहते हैं कि हमे तेज रफ्तार बाईक चलाने का जुनून है लेकिन लखनऊ में ऐसा कोई ट्रैक है नहीं लिहाजा हम यहां आकर अपने शौक को पूरा करते हैं, अब आप यहां आ गये पुलिस हमसे यह जगह भी छीन लेगी।

सेफ्टी से करो स्टंट

एयरपोर्ट के पास तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाना खतरनाक नहीं है? क्या इन बाइक सवार युवकों के कारण कोई एयर हादसा तो नहीं हो सकता। इस सवाल का जवाब एयरपोर्ट प्रशासन ने देना मुनासिब नहीं समझा। एमटीवी स्टंटमीनिया सीजन दो के विनर बाबर कहते हैं कि स्टंट करो, तेज रफ्तार बाइक भी चलाओ मगर एक्सपर्ट की निगरानी में। अक्सर अनजाने में एक्सीडेंट हो जाता है और युवक को पूरी जिंदगी झेलना पड़ता है। इसलिए हमेशा सिक्योरिटी गार्ड और एक्सपर्ट की निगरानी में ही स्टंट करें।

Emergency landing

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर  दिल्ली से इलाहाबाद जा रही एयर इंडिया ए19-ए11 की इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी। गुरुवार की शाम एयर इंडिया का विमान जब 40 पैसेंजर्स को लेकर इलाहाबाद पहुंचा तो पायलेट ने रनवे पर पानी भरा हुआ देखा। कानपुर जैसी घटना दोबारा न हो इसलिए उसने इलाहाबाद एयरपोर्ट पर विमान उतारना सही नहीं समझा। इसके बाद पायलट विमान को लेकर लखनऊ आ गया। जहां पर उसने इमरजेंसी लैडिंग की।

सूत्रों के मुताबिक सभी पैसेंजर्स को बस के जरिए इलाहाबाद भेजा दिया गया है। वहीं अमौसी एयरपोर्ट पर ओमान एयरवेज से आए अंगद यादव को एक फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है।