TVS Apache RTR 180 ABS

अपाचे आरटीआर 180 को इससे पहले आई इस वर्जन की बाइक्स से अलग करती है इसकी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) टेक्नीक. यह एक डायनेमिक लुकिंग बाइक है और कंपनी की तरफ से इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए गए हैं जो इसे किसी भी इंटरनेशनल स्पोट्र्स बाइक जैसा फील देते हैं. हेडलाइट के बीच एलईडी लाइट्स का यूज किया गया है जो चमकती हुए आइब्रो जैसी दिखती हैं. इसके फुटरेस्ट की पोजीशन में भी बदलाव किया गया है. बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 2-वॉल्व, 177 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो 8500 आरपीएम पर 15.5 पीएस की पावर प्रोड्यूस करता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक स्मूद और रिफाइन्ड इंजन है.

इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स का यूज किया गया है और यह बाइक 60 से 100 किमी पर आवर की स्पीड बहुत आसानी से हासिल कर लेती है. हाई स्पीड पर यह स्टेबल रहती है पर खराब रोड्स पर सडनली डायरेक्शन चेंज करने पर इसमें थोड़ी प्रॉब्लम सामने आती है. एबीएस के यूज से इसके डिस्क ब्रेक्स की परफॉर्मेंस काफी बेहतर हुई है. टायर्स की ग्रिप भी काफी अच्छी है.

Price: Rs.  84, 565*

Bajaj Pulsar 200 NS

Bajaj Pulsar 200 NS

बजाज की पल्सर 200एनएस एक स्पोर्टी और प्रैक्टिकल बाइक का बेहतरीन एग्जाम्पल है. यह बाइक अग्रेसिव है, मस्कुलर है और फ्रंट से देखने पर यह हॉन्डा की सीबी1000आर जैसा लुक देती है. इसकी हेडलाइट की शाइन ब्रिलियंट है और रात के वक्त इसकी बीम भी काफी फोकस्ड लगती है. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप काउंटर जैसे डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट्स भी यूज किए गए हैं. बाइक में फोर-स्ट्रोक, 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन यूज किया गया है जो केटीएम ड्यूक 200 प्लैटफार्म पर बेस्ड है.

यह 9500 आरपीएम पर 23.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करता है. बाइक में छह गियर हैं जो एक नीचे और पांच ऊपर के शिफ्ट पैटर्न पर बेस्ड हैं. इसके क्लच का फील भी काफी अच्छा है. यह बाइक 0-60 किमी पर आवर की स्पीड 4-4.5 सेकेंड में हासिल का लेती है और इसकी टॉप स्पीड 125-127 तक जा सकती है. बाइक में यूज किए गए डिस्क ब्रेक्स भी काफी अच्छी तरह काम करते हैं. सिटी में इस बाइक का माइलेज 35-37 किमी पर लीटर हो सकता है, हाइवे पर यह लगभग 40 किमी पर लीटर का माइलेज दे सकती है.

Price: Rs. 87,794*

Royal Enfield Classic 500 Desert Storm

Royal Enfield Classic 500 Desert Storm

रॉयल इनफील्ड क्लासिक डेजर्ट स्ट्रॉम बाइक की यूएसपी है इसका रेट्रो लुक, जो इसे 50ज्ह्य के एरा का फील देती है, और इसका पावरफुल इंजन. इस बाइक में 500 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड पुशरॉड इंजन लगा हुआ है जो 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी पावर और 4000 आरपीएम पर 41.3 एनएम की टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसकी हेडलाइट भी ‘टाइगर आई लैम्प्स’ वाली हैं जिनमें पावरफुल हैलोजन बल्ब यूज किए गए हैं. सिंगल सैडल सीट में स्प्रिंग्स लगी हुई हैं जो बेहतर कम्फर्ट प्रोवइड करती हैं. इसके टैंक पर थाई पैड्स लगाए गए हैं जो इसे विंटेज लुक देते हैं. इसके इंजन की आवाज भी काफी बेहतर है और यह बाइक 130 किमी पर आवर की टॉप स्पीड आसानी से हासिल कर लेती है. खास बात तो यह है कि जब तक आप स्पीडोमीटर की तरफ नहीं देखते हैं आपको स्पीड का अंदाजा भी नहीं होता है. बाइक में पांच गियर है और ये एक नीचे, चार ऊपर शिफ्ट पैटर्न पर दिए गए हैं. स्पीड पर यह बाइक स्टेबल रहती है, बम्प्स पर इसके शॉक अब्जॉर्वर्स अच्छी तरह रिस्पांस करते हैं. सिटी के लिहाज से भी यह बाइक बेहतर है.

Price: Rs. 1,32,000*

*All given prices are ex-Delhi showroom prices, may vary from city to city.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk