'अमीर हो रहे और अमीर'
2014 की फोर्ब्स सूची में इस बार भी कोई ज्यादा उल्ट फेर नहीं हुआ है. इससे जाहिर होता है कि अमीर और अमीर हुए हैं. खासकर अमेरिकी शेयर बाजार में सुधार की बदौलत इस सूची में दर्ज अमीरों की संयुक्त संपत्ति एक वर्ष के दौरान 270 अरब डॉलर बढ़कर 2,290 अरब डॉलर हो गई. फोर्ब्स ने कहा है कि शेयर बाजार में उछाल से अमेरिका के अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. गेट्स की शुद्ध व्यवक्तिगत सम्पत्ति बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गई है, जो 2013 के मुकाबले नौ अरब डालर अधिक है.

वारेन बफे सूची में हैं दूसरे नंबर पर
बर्कशायर हैथवे इंक के प्रमुख और वर्चित निवेशक वारेन बफे 67 अरब डॉलर के साथ सूची में दूसरे और ओरैकल कार्प के सह संस्थापक लैरी एलिसन भी 50 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कोच इंडस्ट्रीज इंक के सह-संस्थापक चार्ल्स एवं डेविड कोच 42-42 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं.

सूची में जुड़े हैं 27 नए सदस्य
इस सूची में 27 नए सदस्य हैं. इनमें व्हाट्सऐप के सह संस्थापक जैन कूम शा 62वें स्थान पर रहे. फेसबुक ने फरवरी में मोबाइल मेसेजिंग ऐप्लिकेशन कंपनी को 19 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी. सम्पत्ति बढने के मामले में सूची में 11 नंबर पर रखे गए फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग है. उनकी सम्पत्ति पिछले साल के मुकाबले 15 अरब डॉलर बढ़कर 34 अरब डॉलर हो गई. अमेरिका में वित्तीय संकट के बाद अमीरों की बाजार में हैसियत और उनके तथा आम आदमी के बीच का फासला बढ़ा है.

सूची में हैं भारतीय मूल के पांच अमेरिकी भी
इस सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी नागरिकों के नाम भी हैं. इनमें आउटसोर्सिंग कंपनी सिंटेल के भरत देसाई, नये नये उद्यम खड़ा करने वाले उद्यमी जॉन कपूर, सिंफनी टेक्नोलाजी के संस्थापक रोमेश वाधवानी, निवेशक कवितार्क राम श्रीराम, वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला का भी नाम है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk