इसलिये याद रखे जायेंगे बिन्नी
कहा जा रहा है कि ब्रिसबेन में इंग्लैंड के ख़िलाफ खेले गये वनडे मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की पारी को फैन्स इसलिए लंबे समय तक याद नहीं रख सके, क्योंकि इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर इसका विपरीत पहलू देखें तो बिन्नी और उनके समर्थक इसे इसलिए याद रखेंगे कि वो मैच में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुये. टीम के फैन्स में कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने पूरी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच उनके खेल को काफी सराहा.

क्या कहते हैं कोच डंकन फ्लेचर
बात करें कोच डंकन फ्लेचर की तो वह लगातार इस बात पर जोर देते रहे कि ऐसे हालातों में टीम इंडिया को एक ऐसे बैटिंग ऑल राउंडर की जरूरत है, जो मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी कर सके. उन्होंने कहा कि ऐसा खिलाड़ी टीम की बैटिंग को तो मजबूत कर ही देगा, इसके साथ ही एक्सट्रा गेंदबाज बनकर टीम की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ा देगा और गौर से देखा जाये तो ब्रिसबेन में बिन्नी इन दोनों ही बातों पर एकदम सटीक उतरे हैं. यह इकलौता मैच है जो न तो उनकी काबिलियत का सबूत माना जा सकता है और न ही उन्हें टीम की ज़रूरतों का सटीक जवाब माना जा सकता है, लेकिन इसे दूसरे सकारात्मक नजरिये से  देखें तो ब्रिसबेन में स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये और टीम इंडिया की ओर से इकलौता विकेट भी उन्ही को मिला.

क्या कहा खुद एमएस धौनी ने
इसको लेकर और भला दूर क्यों जायें, खुद पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदनलाल और सुनील जोशी जैसे जानकार कहते रहे हैं कि यह हमेशा से टीम के कप्तान पर निर्भर करता रहा है कि वो बिन्नी की इस्तेमाल किस तरह से करते हैं. टीम के कप्तान धौनी ने उनको सातवें नंबर पर आजमाया है तो उन्होंने टीम को मायूस भी नहीं होने दिया और गेंदबाजी के दौरान अपना सबसे अच्छा ही देने की कोशिश की. इसको लेकर टीम के कप्तान एमएस धौनी भी कहते हैं, 'हमें देखना होगा कि हम उनका बेहतरीन इस्तेमाल कैसे करते हैं, क्योंकि वो ऐसे गेंदबाज़ जरूर हैं जो स्विंग करा सकते हैं. अब टूर्नामेंट के अगले मैचों से तो ये पूरी तरह से साफ हो ही जायेगा कि वो नये गेंद का इस्तेमाल किसी तरह से करते हैं. इससे हमें भी टीम के लिये एक अच्छा विकल्प मिल जायेगा.'

वर्ल्ड कप के लिये बन सकते हैं बेहतर विकल्प
ये तो जाहिर सी बात है कि 2015 वर्ल्ड कप में कामयाबी के लिए टीम इंडिया को एक उम्दा ऑलराउंडर प्लेयर की ज़रूरत है. ऐसा प्लेयर जो टीम इंडिया की मल्टि टास्किंग के लिए हर रोल में पूरी तरह से फिट बैठ जाये. बिन्नी ही शायद ऐसे खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं. इसी नजरिये से देखें तो टीम की हार के बावजूद बिन्नी का प्रदर्शन कप्तान धौनी और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत की बात साबित हो सकती है, क्योंकि उनके रूप में टीम के पास आगे की प्लानिंग के लिए एक बेहतर विकल्प मिल रहा है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk