24 घंटे में मरीजों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

हटाया जाएगा हॉस्पिटल्स के बाहर से अतिक्रमण

ALLAHABAD: सरकारी हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों की उपस्थित सुनिश्चित कराने के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। मंगलवार को डीएम संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर कहा कि डॉक्टरों की लेटलतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी। हॉस्पिटल्स अपने आवश्यकताओं, समस्याओं और चिकित्सकीय उपकरणों का स्टीमेट तैयार कर लें और उनके प्रभारी पावर प्वाइंट के जरिए इस प्रजेंट करें, जिससे शासन को इससे अवगत कराया जा सके।

लगेगी शिकायत पेटिका

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल्स में परिजनों के लिए उचित स्थान बनाया जाए। मरीजों व तीमारदारों के लिए पूछताछ केंद्र बनाए जाने चाहिए। इस केंद्र में दक्ष व्यक्ति को ही बैठाया जाए। विभिन्न विभागों को बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए। इन बोर्ड पर लाइट की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा दलालों से बचने के लिए हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों के मोबाइल नंबर और चिकित्सकीय जांच शुल्क के बोर्ड भी लगाए जाएं। कहा कि मरीजों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायत पेटिका लगाई जाए और उनकी शिकायतो का निस्तारण चौबीस घंटे में किया जाए। ऐसा नही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला को हॉस्पिटल्स के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।