-एमजीएम में दो माह और सिविल सर्जन ऑफिस में छह माह से खराब मशीन

JAMSHEDPUR: जिले के हेल्थ डिपार्टमेंट में बायोमैट्रिक्स सिस्टम फेल हो गया है। कोल्हान के सबसे बड़े गवर्नमेंट एमजीएम में बीते दो माह व सिविल सर्जन कार्यालय में बीते छह माह से मशीन खराब पड़ी है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला तक कोई नहीं है। इतना ही नहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भी खराब पड़ा हुआ है। इससे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले है। न ड्यूटी आने का समय दर्ज होता है और न ही जाने का। जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि जिन केंद्रों पर बायोमैट्रिक्स सिस्टम का पालन नहीं होता वहां के कर्मचारियों की वेतन पर रोक लगाई जाए।

मशीन बार-बार खराब होना गंभीर बात

वहीं एमजीएम अधीक्षक डॉ। भारतेंदु भूषण का कहना है कि मशीन बार-बार खराब होना गंभीर बात है। इस संदर्भ में संबंधित कर्मचारी व सप्लाई करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी और जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश होगी। वैसे सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस कोड में समय पर ड्यूटी आने का सख्त निर्देश दिया गया है।