-काशी विद्यापीठ में स्टूडेंट्स व टीचर्स के अटेंडेंस के लिए लगेगी बायोमीट्रिक मशीन

VARANASI

यूनिवर्सिटी में अब लेटलतीफी नहीं चलेगी। गवर्नमेंट ने सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज से स्टूडेंट्स व टीचर्स के अटेंडेंस के लिए कैंपस में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया है, ताकि पठन-पाठन में सुधार लाया जा सके। उच्च शैक्षिक संस्थाओं में पठन-पाठन को लेकर गवर्नर हाउस सीरियस है। इसके साथ ही चांसलर ने यूनिवर्सिटीज को टीचर्स के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिए हैं। वहीं बायोमीट्रिक मशीन लगाने का इसलिए निर्देश दिया गया है ताकि स्टूडेंट्स व टीचर्स का अटेंडेंस सुनिश्चित हो सके। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने बताया कि फ‌र्स्ट फेज में पंत प्रशासनिक भवन में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का डिसीजन लिया गया है। सेकेंड फेज में डिपार्टमेंट्स में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। बताया कि सभी डिपार्टमेंट्स में एक साथ बायोमीट्रिक मशीन के जरिए अटेंडेंस स्टार्ट नहीं किया जाएगा। पहले कुछ डिपार्टमेंट में ही बायोमीट्रिक मशीन लगाई जाएंगी। सफल होने पर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।