अपर नगर आयुक्त ने आपत्ति जताते हुए एडीए सचिव को लिखा पत्र, बगैर परमिशन निर्माण का आरोप

ALLAHABAD: बैरहना में तोड़ी गई प्राचीन काली मंदिर का इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के जरिए दोबारा कराया जा रहा निर्माण विवाद में घिर गया है। अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने एडीए को पत्र लिख कर नगर निगम की जमीन पर बगैर अनुमति के मंदिर निर्माण का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई है।

दिया हाईकोर्ट का हवाला

अपर नगर आयुक्त की ओर से बुधवार को इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र भेजा गया। इसमें प्रभारी अधिकारी नजूल की 25 जून की आख्या का हवाला देते हुए न्यू लश्कर लाइन स्थित निगम की डिस्पेंसरी के सामने निगम की ही 8-10 वर्ग फीट क्षेत्रफल भूमि पर मंदिर निर्माण का जिक्र किया गया है। पत्र में यह भी लिखा है कि उच्च न्यायालय का निर्देश है कि सार्वजनिक और सरकारी भूमि पर कोई भी नवनिर्माण मंदिर बगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति के नहीं किया जा सकता है। लेकिन निगम की जमीन पर बगैर अनुमति मंदिर का निर्माण कराया जाना नियम विरुद्ध है। इसलिए कार्रवाई की जाए।

बैरहना स्थित मंदिर निर्माण में जमीन विवाद संबंधित कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है। अगर इस तरह का मामला है तो उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।

पीएन यादव, जनसपंर्क अधिकारी, एडीए