PATNA : पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को मिलर हाई स्कूल के पास स्थित जल पर्षद के ऑफिस के पास 4 कौए मरे तो 1बेहोश मिला। उधर, पटना जिला अंतर्गत विक्रम में एक साथ 300 मुर्गियों की मौत हो गई। ये घटना विक्रम प्रखंड के आंध्रा चौकी के पास की बताई गई है। मुर्गियों की मौत की सूचना के बाद वेटनरी कॉलेज की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी हो कि इससे पहले गुरूवार तक करीब 20 पक्षी की मौत हो चुकी है। शुक्रवार की घटना को मिलाकर अब तक 340 पक्षी की मौत हो चुकी है।

 

जू की रिपोर्ट का इंतजार

पटना जू से 26 प्रजातियों के पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजा गया है। जू डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि अगर रिपोर्ट में बर्ड-फ्लू की पुष्टि होती है तो लंबे समय तक पटना जू बंद किया जा सकता है। अभी एहतियातन जू को बंद ही रखा गया है। जू खुलने का निर्णय रिपोर्ट पर निर्भर करता है।


10 किमी में ले रहे हैं सैंपल

पशुपालन विभाग जू के 10 किमी की परिधि में सैंपल ले रहा है। विशेषज्ञों के सुझाव से उद्यान को संक्रमणमुक्त करने का कार्य चल रहा है।