19वीं सदी में करते थे टी-20 जैसी बैटिंग

कानपुर। क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पैदा हुए। इन खिलाड़ियों ने 19वीं सदी से लेकर 21वीं सदी तक कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम किए। ऐसे ही एक इंग्लिश खिलाड़ी थे गिलबर्ट जेसप, जो पुराने जमाने में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। जेसप को 'द क्राउचर' नाम दिया गया, इसकी वजह थी उनका यूनीक बैटिंग स्टांस (गेंद खेलने से पहले बल्लेबाज के खडे होने का तरीका) दरअसल जेसप बहुत झुककर बैटिंग किया करते थे। यह उनके लिए कितनी फायदेमंद होती थी इसका अंदाजा आप उनके रिकॉर्ड देखकर लगा सकते हैं, क्योंकि जेसप उस दौर में टी-20 जैसी बैटिंग किया करते थे।

करियर की पहली गेंद पर मारा था चौका

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, जेसप ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपना पहला मैच घरेलू टीम ग्लूकेस्टरशॉयर के लिए खेला था। जब वह पहली गेंद का सामना करने आए तो वो गेंदबाज की हैट्रिक बॉल थी। जेसप ने न सिर्फ अपना विकेट बचाया बल्िक पहली गेंद पर चौका भी जड़ दिया। बस यहीं से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की काबिलियत लोगों को पता चल गई।

75 मिनट में ठोक दिया था शतक

जेसप ने अपने करियर की सबसे बड़ी यादगार पारी 1902 में ओवल मैदान पर खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस वक्त इंग्लैंड दौरे पर थी। सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 'द ओवल' मैदान पर खेला गया। मेजबान टीम इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 263 रन का लक्ष्य मिला। 48 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे में जेसप मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। पहले 50 रन उन्होंने 43 मिनट में जड़ दिए और 75 मिनट में वह शतक ठोक चुके थे। इस पारी में उन्होंने 104 रन बनाए और इंग्लैंड यह मैच जीत गया। इस शतकीय पारी के दौरान जेसप के बल्ले से 17 चौके निकले, हालांकि इसमें से कुछ चौके बाउंड्री पार गिरे थे मगर उन्हें छक्का नहीं दिया गया। उस दौर में यह नियम था कि गेंद जब स्टेडियम पार पहुंच जाए तब छक्का माना जाता था।

ऐसा रहा करियर

जेसप का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा बड़ा तो नहीं रहा, मगर उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 569 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। वहीं फर्स्ट क्लॉस करियर की बात करें तो जेसप के नाम 493 मैचों में 32.63 की औसत से 26,698 रन बनाए। जिसमें 53 शतक और 127 अर्धशतक शामिल हैं।

जादुई कैच पकड़ने के लिए हवा में उड़ गए डिविलियर्स, जमीन से कई फुट ऊपर लपकी गेंद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk