एक ही दिन जन्में इन खिलाड़ियों ने बनाया अनोखा रिकाॅर्ड

कानपुर। माॅर्डन क्रिकेट में फैंस भले ही टी-20 को ज्यादा पसंद करते हों, मगर एक वक्त ऐसा था जब टेस्ट क्रिकेट भी लोग बड़े चाव से देखते थे। टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना फाॅर्मेट है, इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी। पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक था इसके सभी रिकाॅर्ड आज भी रिकाॅर्ड बुक में दर्ज हैं। पहला रन हो या पहला विकेट, यह जानना काफी रोचक होता है। खासतौर से यह और इंट्रेस्टिंग तब बन जाता है, जब एक ही दिन ये रिकाॅर्ड बनाने वाले खिलाड़ी का जन्म भी साथ-साथ हुआ हो। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा पर नजर डालें तो नेट थाम्पसन और एडवर्ड जेम्स, ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 29 मई 1839 को हुआ था और इनमें से एक सबसे पहले डिस्मिस तो दूसरे के नाम सबसे पहले जीरो पर आउट होने का रिकाॅर्ड दर्ज है।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले आउट होने वाले खिलाड़ी

पहला खिलाड़ी जो टेस्ट में सबसे पहले डिस्मिस हुआ, उनका नाम नेट थाम्पसन है। थाम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। कंगारु टीम पहले बैटिंग करने आई। टीम का कुल योग अभी दो रन ही था कि इंग्लिश गेंदबाज हिल ने थाम्पसन को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ थाम्पसन टेस्ट क्रिकेट में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। थाम्पसन ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 67 रन बनाए।

जीरो पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी

इसी मैच में एक रिकाॅर्ड और बना वो था सबसे पहले जीरो पर आउट होना। ये अनचाहा रिकाॅर्ड बनाया था एडवर्ड जेम्स ने। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट एडवर्ड जेम्स के रूप में गिरा था और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें लिलिव्हाॅइट ने लेयट के हाथों कैच कराया था। इसी के साथ जेम्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 'डक' का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। जेम्स को बस इसी टेस्ट में खेलने का मौका मिला, दोबारा वह कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं हो सके।

2019 में शुरु होकर 2 साल चलेगा 'टेस्ट वर्ल्ड कप', बिना टॉस उछाले खेला जाएगा मैच!'खतरनाक खेल' में बदल गया जोहांसबर्ग टेस्ट, 10 क्रिकेटर जिनकी मैदान पर खेलते-खेलते चली गई जान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk