डाक्टर्स डे के मौके पर जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम

एएमए की ओर से वरिष्ठ डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: भारत रत्‍‌न डॉ। बीसी राय के जन्मदिवस पर एक जुलाई को शहर में जगह-जगह डॉक्टर्स डे मनाया गया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सीनियर मेंबर्स को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ। प्रीती गुप्ता, डॉ। केसी श्रीवास्तव, डॉ। एससी निगम, डॉ। जमील आलम को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इनका भी हुआ सम्मान

एएमए की वार्षिक सेमिनार के आयोजन में सहयोग के लिए डॉ। मनोज माथुर को स्मृति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एएमए सदस्यों के परिजनों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इसमें डॉ। एलएस मिश्रा के पुत्र मेधावी छात्र शंकुल मिश्रा, डॉ। अशोक मिश्रा की पुत्री शास्वत मिश्रा को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ। राधारानी घोष व धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ। त्रिभुवन सिंह ने किया। डॉ। आरके गुप्ता, डॉ। अनिल अग्रवाल, डॉ। जीएस सिन्हा, डॉ। बीके मिश्रा, डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। आशुतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सौ से अधिक ने किया रक्तदान

रोटरी इंटरनेशनल के अन्तर्गत रोटरी इलाहाबाद इलीट के नए सत्र की शुरुआत रक्तदान के साथ हुई। डाक्टर्स डे के मौके पर डिस्ट्रिक्ट 3120 की मंडलाध्यक्ष स्तुति अग्रवाल मुख्य अतिथि रहीं। मनोनीत मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, निर्वाचित मंडलाध्यक्ष केके श्रीवास्तव, पूर्व मंडलाध्यक्ष अमिताव रे, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश आजाद, पूर्व अध्यक्ष हनुमान उपाध्याय, पूर्व सचिव संजय तलवार, अध्यक्ष पूनम रे, सचिव डॉक्टर श्रीमती गीता जायसवाल, कोषाध्यक्ष जगबन्दन राय, क्लब ट्रेनर रितेश सिंह, डॉ। वत्सला मिश्रा की उपस्थिति में सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

मानव सेवा का लिया संकल्प

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान इलाहाबाद चैप्टर की ओर से डॉक्टर डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान की ओर से जुलाई माह को विद्यार्थी माह के रूप में मनाने की घोषणा पहले से की गई थी। इस दौरान शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रविवार को शिविर का शुभारंभ इलाहाबाद चैप्टर के अध्यक्ष सीएस बाल कृष्णा द्विवेदी, भूतपूर्व अध्यक्ष सीएस बाल कृष्णा मिश्रा, सीएस डॉ। राम कुमार मिश्रा, कार्यालय प्रभारी अमिताभ शुक्ला ने रक्तदान के महत्व को बताकर किया। सीएस इंतजार अहमद खान, सीएस विकास अग्रवाल, सीएस दिव्या भारद्वाज आदि सदस्यों ने भाग लिया।