1 . अपनी फिल्मों के माध्यम से शार्क, एलियंस और डायनासोर्स को एक बार फिर से जीवंत रूप में अस्तित्व में लाने का पूरा-पूरा श्रेय स्टीवन स्पिलबर्ग को ही जाता है।

2 . इनकी तीन फिल्में, 1975 में आई फिल्म 'जॉज़', 1982 में आई फिल्म 'ई.टी. द एक्स्ट्रा-टेर्रेस्ट्रियल' और 1994 में आई फिल्म 'जुरासिक पार्क' अपने समय की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।

3 . स्टीवन स्पिलबर्ग ने दो बार जेम्स बांड फिल्म के लिए निर्देशक की भूमिका से इनकार किया।  

4 . इनको 1993 में फिल्म 'सिंडलर्स लिस्ट' और 1998 में 'सेविंग प्राइवेट रेयन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

5 . स्पिलबर्ग की सभी निर्देशित फिल्मों की दुनिया भर में असमायोजित सकल आय 8.5 अरब डॉलर है।

6 . एक पत्रिका की ओर से इन्हें शताब्दी के सौ प्रभावशाली लोगों में अहम जगह दी गई।

7 . अक्टूबर 2009 को उनकी फिल्मों में मानव प्रयासों के कारण इन्हें लिबर्टी मेडल पुरस्कार प्रदान किया गया।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk