1 . बीकेएस अयंगर पूरी दुनिया के जाने-माने योग गुरु थे, जिनका जन्म 14 दिसंबर 1918 में हुआ। न सिर्फ भारत से बल्िक दुनिया भर से लोग इनसे योग की शिक्षा लेने आया करते थे।

2 . लेखक एल्डस हक्सले, वायलन वादक यहूदी मेनुहिन और दार्शनिक जे कृष्णमूर्ति सहित करोड़ों लोगों के योग गुरु हैं बीकेएस अयंगर।

3 . अयंगर बहुत बड़े एनिमल वेलफेयर सर्पोटर थे, जिन्होंने मैसूर के चिड़ियाघर में 20 लाख रुपये रुपये डोनेट किए थे।

4 . सबसे पहले भारत में और उसके बाद दुनिया भर में इनको योग को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया गया है।

5 . अयंगर का लोगों से हमेशा ऐसा कहना और मानना था कि सदा खुशी से जियो और शानदार तरीके से मरो।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk