हिरदेश सिंह है इनका नाम
यो यो हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1984 पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. होशियारपुर पंजाब का एक छोटा सा कस्बा है. यो यो हनी सिंह आज भले ही हनी सिंह या यहां तक यो यो के नाम से भी पहचान लिये जाते हैं, लेकिन इनका असली नाम दूसरा है. हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. हनी सिंह ने अपनी शुरुआत एक सत्र और रिकॉर्डिंग कलाकार के तौर पर की थी लेकिन देखते ही देखते कुछ ही समय बाद वह कए एक भांगड़ा संगीतकार बन गये. 

अक्षय कुमार उतर चुके सपोर्ट में
हनी सिंह और विवादों का गहरा नाता है. हनी सिंह का जब भी कोई गाना आता है वह विवादित जरूर हो जाता है. इसका उदाहरण ही है कि हनी के बचाव में अभिनेता अक्षय कुमार तक उतर चुके हैं. जी हां जब हनी सिंह का गाना पार्टी ऑल नाइट आया था तब इस गाने को लेकर काफी विरोध हुआ था. जिस बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इनके फेवर में उतरे थे. उन्होंने कहा था कि इस गाने में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है.
हनीं पर दर्ज हुआ केस

मैं हूँ बलात्कारी” और “केंदे पेचायिया” जैसे गानों को लिखने और गाने वाले पंजाबी और बॉलीवुड गायक हनी सिंह के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी. 2012 में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने थाना गोमतीनगर, लखनऊ में दर्ज कराया इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि विवादों में आने के बाद हनी सिंह का कहना था कि यह गाना मैंने नहीं गाया है. जब कि यह गाना यू ट्यूब पर भी वायरल हुआ था. 

गैंगस्टर बने हनी सिंह
हनी का बचपन से ही म्यूजिक की तरफ रुझान था, जबकि परिवार वाले चाहते थे कि हनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं. हनी सिंह UK के ट्रीनिटी स्कूल से संगीत की शिक्षा ले चुके हैं. हनी सिंह ने पंजाबी के अलावा हिंदी फिल्मों कॉकटेल, खिलाडी 786, रेस 2, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में भी गा चुकें हैं.हालांकि हनी सिर्फ गायिकी में ही नहीं बल्िक फिल्मों हीरों बनने की कोशिश में हैं. हनी सिंह सिंह ने 2012 आयी फिल्म मिर्जा में गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. जो काफी पंसद किया गया था.

पहला गाना सकल पे मत जा
यो यो हनी सिंह का ने बॉलीवुड में जो पहला गाना गाया था वो था सकल में मत जा. उनका यह गाना काफी पंसद किया गया. इकसे बाद तो जैसे इनके पास गानों की झड़ी सी लग गयी. फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में हनी सिंह का गाना रिलीज किया गया है. ये एक प्रमोशनल सॉन्ग था. वहीं इससे पहले 'किक' का टाइटिल गाना भी हनी सिंह ने ही कंपोज किया था.

सबसे महंगे सिंगर
हनी सिंह के बारे में यह कह सकते हैं कि वर्तमान में वो किसी एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर भी हैं. साल 2012 में उन्होंने ‘कॉकटेल’ और ‘मस्तान’ के लिए सबसे ज्यादा फीस (70 लाख रुपए) चार्ज ली थी. इसके अलावा हनी सिंह कई बार कह चुके हैं कि वो संगीत का प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड जीतना चाहते हैं.



 

हिरदेश सिंह है इनका नाम
यो यो हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1984 पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. होशियारपुर पंजाब का एक छोटा सा कस्बा है. यो यो हनी सिंह आज भले ही हनी सिंह या यहां तक यो यो के नाम से भी पहचान लिये जाते हैं, लेकिन इनका असली नाम दूसरा है. हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. हनी सिंह ने अपनी शुरुआत एक सत्र और रिकॉर्डिंग कलाकार के तौर पर की थी लेकिन देखते ही देखते कुछ ही समय बाद वह कए एक भांगड़ा संगीतकार बन गये. 


अक्षय कुमार उतर चुके सपोर्ट में
हनी सिंह और विवादों का गहरा नाता है. हनी सिंह का जब भी कोई गाना आता है वह विवादित जरूर हो जाता है. इसका उदाहरण ही है कि हनी के बचाव में अभिनेता अक्षय कुमार तक उतर चुके हैं. जी हां जब हनी सिंह का गाना पार्टी ऑल नाइट आया था तब इस गाने को लेकर काफी विरोध हुआ था. जिस बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इनके फेवर में उतरे थे. उन्होंने कहा था कि इस गाने में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है.


हनी पर दर्ज हुआ केस
मैं हूँ बलात्कारी” और “केंदे पेचायिया” जैसे गानों को लिखने और गाने वाले पंजाबी और बॉलीवुड गायक हनी सिंह के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी. 2012 में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने थाना गोमतीनगर, लखनऊ में दर्ज कराया इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि विवादों में आने के बाद हनी सिंह का कहना था कि यह गाना मैंने नहीं गाया है. जब कि यह गाना यू ट्यूब पर भी वायरल हुआ था. 


गैंगस्टर बने हनी सिंह
हनी का बचपन से ही म्यूजिक की तरफ रुझान था, जबकि परिवार वाले चाहते थे कि हनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं. हनी सिंह UK के ट्रीनिटी स्कूल से संगीत की शिक्षा ले चुके हैं. हनी सिंह ने पंजाबी के अलावा हिंदी फिल्मों कॉकटेल, खिलाडी 786, रेस 2, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में भी गा चुकें हैं.हालांकि हनी सिर्फ गायिकी में ही नहीं बल्िक फिल्मों हीरों बनने की कोशिश में हैं. हनी सिंह सिंह ने 2012 आयी फिल्म मिर्जा में गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. जो काफी पंसद किया गया था.


पहला गाना सकल पे मत जा

यो यो हनी सिंह का ने बॉलीवुड में जो पहला गाना गाया था वो था सकल में मत जा. उनका यह गाना काफी पंसद किया गया. इकसे बाद तो जैसे इनके पास गानों की झड़ी सी लग गयी. फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में हनी सिंह का गाना रिलीज किया गया है. ये एक प्रमोशनल सॉन्ग था. वहीं इससे पहले 'किक' का टाइटिल गाना भी हनी सिंह ने ही कंपोज किया था.


सबसे महंगे सिंगर
हनी सिंह के बारे में यह कह सकते हैं कि वर्तमान में वो किसी एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर भी हैं. साल 2012 में उन्होंने ‘कॉकटेल’ और ‘मस्तान’ के लिए सबसे ज्यादा फीस (70 लाख रुपए) चार्ज ली थी. इसके अलावा हनी सिंह कई बार कह चुके हैं कि वो संगीत का प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड जीतना चाहते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk