- फैजाबाद जेल में हुआ कारनामा, मंत्री ने जांच के आदेश दिए

LUCKNOW :

फैजाबाद जेल में बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल होना जेल अफसरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। जांच में वीडियो सही मिलने पर जेल मंत्री जय प्रताप सिंह 'जैकी' ने डीआईजी जेल को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इस प्रकरण में जेल अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। ध्यान रहे कि विगत 23 जुलाई को जेल में बंदी शिवेंद्र सिंह ने अपना बर्थडे मनाया था जिसके बाद वहां मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया था। इसकी शिकायत जेल मंत्री तक भी पहुंची थी।

चुनाव आयोग से नहीं ली सीख

सूबे की जेलों में बंदियों द्वारा मोबाइल रखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी तो चंद दिनों के बाद देवरिया जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की बैरक से भी मोबाइल और सिम कार्ड मिला था। वहीं फर्रुखाबाद जेल में पड़े छापे में चार मोबाइल पकड़े जा चुके हैं। दरअसल इसकी वजह जेल अधीक्षकों पर सख्त कार्रवाई न करना है। सूबे में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने आदेश जारी किए थे कि यदि किसी जेल में मोबाइल का इस्तेमाल होता पाया गया तो जेल अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। यह कवायद चुनाव में हिंसक घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गयी थी। चुनाव खत्म होने के बाद इस आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया नतीजतन जेल की दीवारों के पीछे से आपराधिक साजिशों को बुनने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया।