- सुबह लगी आग, दुर्घटना के समय 11 मजदूर फैक्ट्री में सो रहे थे

- मुआवजे की मांग को लेकर मजदूर के परिजनों ने किया हंगामा

KANPUR : दादानगर में सोमवार को तड़के बिस्कुट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय फैक्ट्री में ग्यारह मजदूर सो रहे थे, जब मजदूरों की आंख खुली तब तक फैक्ट्री में आग फैल चुकी थी। वे जान बचाने के लिए बाहर भागे, लेकिन उनका एक साथी अंदर ही फंस गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाडि़यां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। मौत से भड़के परिजनों ने मुआवजे की मांग को धरना देकर हंगामा किया।

पांच घंटे में बुझ पाई आग

गोविन्दनगर थानाक्षेत्र के दादानगर में देवा ठाकुर और नरेश सतवानी की बिस्कुट व रस्क बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार की सुबह फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। 21 वर्षीय मजदूर रिजवान की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। रिजवान के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक उसकी मौत की खबर छिपाते रहे। साथी कर्मचारियों को भी उसकी मौत के बारे में किसी को भी बताने से मना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मुआवजा देने से बचने के लिए फैक्ट्री मालिक उसकी मौत छुपा रहे थे।