नाम - नेहा गुप्ता

स्कूल- सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज प्रतापनगर

कक्षा- 10वीं

जिले में स्थान - प्रथम

प्राप्तांक- 552/600 (92 फीसद)

¨हदी-90, अंग्रेजी -95, विज्ञान-90, सामाजिक विज्ञान-90, गणित -96, ड्राइंग -91

नेहा

मेरे पिता मजदूरी करते हैं। पांच भाई और बहनों में सबसे छोटी हूं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरे माता- पिता हर संभव कोशिश करते हैं कि हम सभी पढ़े-लिखें। हाईस्कूल में जिले में टॉपर बनूंगी, इसके बारे में कभी सोचा नहीं था। मैने पढ़ाई कभी टॉपर बनने के लिए नहीं की, बस मेहनत की।

मजदूर की बेटी ने मेरठ जिले में किया हाईस्कूल टॉप

जिले की टॉपर नेहा का आईएएस अफसर बनने का सपना

92 फीसद अंक पाकर मजदूर की बेटी नेहा ने लहराया सफलता का परचम

मेरठ। मेहनत से मुकाम पाने का जुनून हो तो मजबूरियां भी बाधा नहीं बनतीं, जी हां मजदूर की बेटी ने मेरठ जिले में टॉप कर ये सिद्ध कर दिया है कि मेधा कभी मोहताज नहीं होती है। मेरठ के प्रताप नगर के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा नेहा गुप्ता ने 92 फीसदी अंक पाकर मेरठ जिले में टॉप किया है।

मजदूरी करते हैं पिता

नेहा के पिता संतराम गुप्ता मजदूरी करते हैं। पांच भाई और बहनों में नेहा सबसे छोटी है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी माता-पिता अपने बच्चों की बेहतर पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बेटी की सफलता को सुनकर माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे।

आईएएस बनने की चाहत

मेरठ जिले मे हाईस्कूल की टॉपर नेहा की चाहत भविष्य में आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना है। नेहा कहतीं हैं कि वे प्रशासनिक अफसर बनकर देश से गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती हैं।

ये है सक्सेस फॉर्मूला

नेहा ने बताया कि वह रोजाना छह घंटे पढ़ाई करती थी।

स्कूल में टीचर्स जो पढ़ाते थे उसको ध्यान से सुनती थी।

हर सब्जेक्ट के नोट्स बनाकर उनको ध्यान घर पर रिवाइज करती थी।

परेशानी आने पर अगले दिन स्कूल में टीचर्स पर उसका हल पूछती थी।

मेहनत को मिला मुकाम, अब बैंक पीओ बनने की चाहत

नाम- अंशुल सिंह

स्कूल- बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज

कक्षा- इंटरमीडिएट

अंक- 500 में से 445

अंशुल

मेरी सफलता में स्कूल के टीचर्स का अहम योगदान है उन्होंने मुश्किल विषयों को भी बड़े आसान तरीके से समझाया, जिससे मुझे सफलता का ये मुकाम हासिल हो सका।

89 प्रतिशत अंक लाकर अंशुल सिंह ने 12वीं में किया मेरठ शहर में टॉप

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा

मेरठ। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की अंशुल सिंह ने 12वीं क्लास में 89 प्रतिशत अंक लाकर शहर टॉप किया है। जागृति विहार निवासी अंशुल के पिता महाराज सिंह ठेकेदारी करते हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स, माता पिता और अपने दोस्तों को देती है।

बैंक पीओ बनने की चाहत

मेरठ शहर की टॉपर अंशुल सिंह भविष्य में बैंक पीओ बनना चाहती हैं। अंशुल ने बताया कि उनकी मेहनत को मुकाम मिला है लिहाजा भविष्य में भी मेहनत के बलबूते सफलता के कई मुकाम छूकर देश सेवा करना चाहती हैं।

ऐसे मिली सफलता

अंशुल के मुताबिक वह रोजाना पांच से छह घंटे तक पढ़ाई करती थी।

स्कूल में टीचर्स जो पढ़ाते थे उसका घर पर भी रिवीजन करती थी।

हर विषय के नोट्स बनाकर पढ़ाई की थी, जिससे मुश्किल विषय भी आसान हो गए।