lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को होने वाली सरकार और संघ की समन्वय बैठक में चुनावी तैयारी, सरकार के कामकाज, मंत्रिमंडल विस्तार, विपक्ष के गठबंधन की चुनौती के साथ ही राम मंदिर मुद्दे पर भी महामंथन होना है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना और संघ द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर बनाए जा रहे माहौल के बीच भाजपा अपनी स्थिति भी साफ करना चाहती है। यही वजह है कि समन्वय बैठक में यह मुद्दा गूंजने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में इसे लेकर पार्टी संगठन और संघ के पदाधिकारियों के बीच गहन चर्चा होनी है।

नौ घंटे तक चलेगी बैठक

फैजाबाद रोड स्थित आनंदी वाटर पार्क में बुधवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाली इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विशेष रूप से आमंत्रित किये गये हैं। शाह सुबह 11 बजे बैठक में शामिल होंगे। उनके अलावा बैठक में आरएसएस के दो सर सहकार्यवाह कृष्णगोपाल और दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। इसमें आरएसएस के संस्कार भारती, विद्या भारती समेत 37 अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री भी बुलाये गये हैं। इनके अलावा आरएसएस मुख्य संगठन के सभी प्रांतों की टोली बुलाई गई है। वहीं सरकार की ओर से बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ। दिनेश शर्मा होंगे जबकि भाजपा संगठन से प्रदेश अध्यक्ष डॉ। महेंद्र नाथ पांडे, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल व सभी महामंत्री मौजूद रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल और सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश समेत कई अन्य पदाधिकारियों के भी आने की संभावना है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने बताया इन तरीकों से चुनाव में जीतेगी भाजपा

National News inextlive from India News Desk