फंसाने की साजिश

भाजपा की फॉर्मर एमपी आभा महतो और अनिल मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि झाविमो द्वारा जारी की गई सीडी को उन्होंने भी सुना है। अनिल मोदी ने कहा कि यह विद्युत महतो को फंसाने की साजिश है और जाहिर होता है कि झाविमो द्वारा बेवजह विद्युत महतो को फंसाने की साजिश की जा रही है। आभा महतो ने कहा कि भाजपा कैंडीडेट विद्युत वरण महतो की भारी मतों से जीत होगी।

विद्युत के पक्ष में वैश्य एकता मंच

वैश्य एकता मंच ने भाजपा कैंडिडेट विद्युत वरण महतो के पक्ष में वोट करने का डिसीजन लिया है। सैटरडे को साकची स्थित अग्र्रसेन भवन में वैश्य एकता मंच की एक मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता मोहनलाल अग्रवाल ने की। इस दौरान सभी ने नरेन्द्र मोदी को प्राइम मिनिस्टर बनाने का संकल्प लिया। मीटिंग में सभी को वोट करने को भी कहा गया। मौके पर पवन अग्र्रवाल, श्रीकांत देव, केदारमल पलसानिया, उमेश कांवटिया सहित अन्य प्रेजेंट थे।

निकाली पदयात्रा

भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की जीत के लिए सैटरडे को नरेन्द्र मोदी यूथ ब्रिगेड द्वारा डिस्ट्रिक्ट कन्वेनर राम प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में पदयात्रा कर भाजपा को वोट देने की अपील की गई। इस दौरान यूथ ब्रिगेड के मेंबर्स सरजामदा ईजीएल चौक से शिव मंदिर टोला, गुरुद्वारा होते हुए घंटी टोला, सेंटर, बॉस टोला, निधिर टोला, शीतला नगर, जून चौक, लुपुंगटोला से वापस ईजीएल चौक तक पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। मौके पर सतीश सिंह, प्रमोद कुमार, वरुण सिंह, कुमारेश उपाध्याय, अमित शर्मा, अमित मिश्रा, अवधेश सिंह, अंकित आनंद, जयप्रकाश शर्मा, महेश प्रसाद सहित अन्य प्रेजेंट थे। इसके बाद यूथ ब्रिगेड द्वारा टेल्को में बाइक जुलूस निकाला गया। इस दौरान पूरे एरिया में विजिट कर भाजपा जिताने की अपील की गई। मौके पर100 से ज्यादा बाइक पर रैली निकली। इसमें अंकित आनंद, धीरज सिंह, सोनू खान, नीरज शर्मा, संतोष शार्दूल, टोनी सिंह, बिकास कुमार, मनोज भगत व अन्य पे्रजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in