धरना शुरु

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को वाराणसी में बेनियाबाग़ में जनसभा करने की अनुमति ना मिलने के कारण धरने पर बैठी बीजेपी का धरना खत्म हो गया है. बीजेपी का ये धरना- प्रदर्शन मात्र 3 घंटे ही चला. बीजेपी के सिनियर नेता अरुण जेटली और मोदी के करीबी अमित शाह आज सुबह 11 बजे धरने पर बैठे और 3 बजे इस खत्म भी कर दिया.

सपा के इशारों पर

इससे पहले धरना बीजेपी के सिनियर नेता अरुण जेटली और अमित शाह की अगुवाई में शुरु हुआ था. जेटली और शाह आज ही वाराणसी पहुंचे और इनके नेतृत्व में चुनाव आयोग के खिलाफ बीएचयू के बाहर बीजेपी ने अपना धरना-प्रदर्शन किया गया. वहीं बीएचयू के बाहर स्थित लंका चौक पर बीजेपी के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. मोदी सपोटर्स लगातार नारेबाजी करते रहे. बीजेपी की मांग है कि जिला निर्वाचन अधिकारी को तुरंत हटाया जाए क्योंकि वो सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) के इशारे पर काम कर रहे हैं.

गंगा आरती रद्द

मोदी और बीजेपी ने अब चुनाव आयोग को घेरने का पूरा मन बना लिया है. मोदी ने अपनी गंगा आरती का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजे रोहनिया पहुंचेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी रोहनिया से हेलीकॉप्टर के थ्रू बीएचयू जाएंगे. इसके बाद सिगरा स्थित निर्वाचन कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

National News inextlive from India News Desk