-विधायक के भतीजे के अलावा ज्योति मिश्रा व अन्य की भी नहीं हुई गिऱफतारी

<-विधायक के भतीजे के अलावा ज्योति मिश्रा व अन्य की भी नहीं हुई गिऱफतारी

BAREILLY: BAREILLY: बीजेपी नेताओं की पुलिस गिरफ्तारी करने से बच रही है। नेता थाने, चौकी, नगर निगम और सड़कों पर खुलेआम गुंडई कर रहे हैं। पुलिस पर अटैक कर रहे हैं और अन्य के साथ भी मारपीट कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज कर खामोश बैठ जा रही है। कई मामलों में तो सिर्फ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर एफआईआर भी नहीं दर्ज कर रही है। पुलिस कहती है कि जो एफआईआर दर्ज की गई हैं, उनमें गिरफ्तारी की धाराएं ही नहीं है। इसी तरह से विधायक के भतीजे अमित की भी गिरफ्तारी नहीं की। अमित लगातार फेसबुक पर पोस्ट डाल रहा है। पुलिस अभी तक यह तक नहीं पता कर पायी है, कि जिस गाड़ी से अमित ने होटल मालिक के ड्राइवर धनपाल का एक्सीडेंट किया था। पुलिस आरटीओ ऑफिस से नंबर निकलवाने के बाद गाड़ी को थाने में खींचकर लाने की बात कह रही है।

इन पर भी नहीं हुआ कोई एक्शन

विधायक के भतीजे अमित की गुंडई से पहले जिला मंत्री ज्योति मिश्रा ने नकटिया चौकी में कांस्टेबल विपिन के साथ मारपीट की थी। सीसीटीवी फुटेज में पूरी पोल खुल गई थी। कॉन्स्टेबल की ओर से ज्योति मिश्रा व उनके रिश्तेदारों पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। इसी तरह से किला थाना में एसआई के साथ धक्का-मुक्की और थाने में तोड़फोड़ में एफआईआर तक नहीं दर्ज की गई थी। जबकि नकटिया चौकी के कांस्टेबल विपिन को सस्पेंड और किला के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया था।