-बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष को रोका, परिचय देने पर भड़का कांस्टेबल

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

इज्जतनगर के डेलापीर पर ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक एचसीपी ने फ्राइडे बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष को रोक लिया। इस पर बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना ने एचसीपी को अपना परिचय दिया तो वह अभद्रता करने लगा। आरोप है कि एचसीपी मो। शमीम ने सीएम तक को भला बुरा कह दिया। किसी तरह महानगर अध्यक्ष वहां से निकले और उन्होंने अपने साथियों को मामले की पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बीजेपी युवा मोर्चा के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इसकी भनक लगते ही एचसीपी मौके से फरार हो गया।

कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष इशान इशू ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष से अभद्रता की जानकारी पर सभी लोग पहुंचे लेकिन एचसीपी मो। शमीम वहां से भाग गया। इसके बाद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी ने सभी को अपने ऑफिस बुलाया। इस पर सभी कार्यकर्ता एसपी सिटी आफिस पहुंचे लेकिन किसी कारण एसपी सिटी से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वह सीओ ट्रैफिक से मिले और एचसीपी के खिलाफ सैटरडे तक कार्रवाई की मंाग रखी। सीओ ट्रैफिक ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि एचसीपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।