- बढ़ते अपराधों पर एसएसपी से सुनाई खरी-खरी

- शहर विधायक के नेतृत्व में किया जमकर प्रदर्शन

Meerut: जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर शहर विधायक डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवार को एसएसपी का घेराव किया। उन्होंने जिले में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए। साथ ही कताई मिल की सुरक्षा में लगे लंगूरों की मालिक की संदिग्ध मौत के मामले की जांच की बात कही।

एसएसपी से मुलाकात

भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ से मुलाकात की। इस दौरान शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही क्राइम कंट्रोल की मांग की।

जांच की मांग

शहर विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कताई मिल में ईवीएम की सुरक्षा में लगे लंगूरों के मालिक किशनलाल की संदिग्ध मौत पर सवाल खड़ा किया। उसकी मौत को एक साजिश बताया। उन्होंने किशनलाल की मौत की जांच कराए जाने की मांग की।

ये रहे मौजूद

एसएसपी से मिलने वालों में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, गिरीश मोहन गुप्ता, दीपक शर्मा, अखिलेश शर्मा, मनोज गोस्वामी, संजीव प्रधान आदि मौजूद रहे।