विरोध के सुर तेज हो गए

दक्षिण के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत इन दिनों काफी मुश्किल में हैं। उनकी इस परेशानी की वजह उनको एक कन्नड प्रोड्यूसर की ओर से टीपू सुल्तान पर बन रही फिल्म का ऑफर दिया जाना है। जिसमें रजनीकांत को टीपू सुल्तान की भूमिका निभाने को कहा गया है। हालांकि रजनीकांत ने अभी इस फिल्म में अपने काम करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं प्रोड्यूसर अशोक खेनी की ओर से महज ऑफर दिए जाने के बाद से विरोध के सुर तेज हो गए हैं।  दक्षिण भारत के दक्षिणपंथी समूह भी इस बात से नाराज हो गए हैं। समूहों का कहना है कि टीपू सुल्तान ने अपने शासन के दौरान तमिलों पर बहुत जुल्म ढहाये थे। उसने उनकी जिंदगी बरबाद कर दी थी। ऐसे में रजनीकांत को एक तमिल नागरिक होने के नाते यह फिल्म नहीं करनी चाहिए। उन्हें इस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर देना चाहिए है।

टीपू की भूमिका नहीं करनी

इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल. गणेशन का कहना है कि एक सच्चे देशभक्त होने के नाते उन्हें यह फिल्म नहीं करनी चाहिए। रजनीकांत को अपने तमिल समूह की इच्छाओं का सम्मान और अपमान पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि रजनीकांत इस फिल्म में काम नहीं करेंगे। वहीं इससे पहले  हिंदू मुन्नानी नेता रामगोपालन भी यह कह चुके हैं रजनीकांत को तमिल होने के नाते रजनीकांत को टीपू की भूमिका नहीं करनी चाहिए। वहीं रजनीकांत को लेकर उठ रहे इन विवादों को लेकर प्रोड्यूसर अशोक खेनी का कहना है कि कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं। उन्हें भी लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह इन बातों को नजरंदाज करके अपने काम को आगे बढा़एंगे।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk