अमित शाह से हुई मीटिंग

पीएम मोदी इस संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दो राउंड्स की मीटिंग कर चुके हैं. बीजेपी अगले महीने सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़ा सकते हैं. इस नई लिस्ट में कई जाने पहचाने और अंजान भाजपा नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद है. इनमें जयंत सिन्हा और जेपी नड्डा शामिल हैं. खबरों के अनुसार दिवंगत नेताओं प्रमोद महाजन की बेटी और गोपीनाथ मुंडे की बेटी को भी नए कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

कैसे होगा मंत्रियों का सलेक्शन

नए मंत्रीमंडल विस्तार में नरेंद्र मोदी मंत्रियों की लिस्ट अपने पुराने फॉर्मूले के आधार पर बना सकते हैं. इससे पहले मोदी ने राज्यों के रिप्रजेंटेशन और टैलेंट के आधार पर मंत्रियों को चुना था. सूत्रों की मानें तो इस कैबिनेट विस्तार में 12 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा मोदी सरकार में अभी तक पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को रिप्रजेंट करने वाला मंत्री नहीं है. इसलिए मोदी इन राज्यों से आने वाले नेताओं को मंत्री बनाने के बारे में सोच सकते हैं. वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में कुल 44 मंत्री हैं जिसमें 22 कैबिनेट और 22 राज्य स्तर के मंत्री हैं.

नकवी और नड्डा बने सकते हैं मंत्री

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और जेपी नड्डा को नए कैबिनेट विस्तार में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है. गौरतलब है कि जेपी नड्डा अमित शाह के बीजेपी प्रेसीडेंट बनने से पहले इस पद की दौड़ में सबसे आगे थे. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी इससे पहले जेपी नड्डा के साथ गुजरात में काम कर चुके हैं. वर्तमान में नड्डा पार्टी महासचिव हैं. इनके अलावा बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा को भी मौका मिल सकता है. जयंत इस समय हजारीबाग से सांसद हैं.

National News inextlive from India News Desk