-मंत्री बनने के बाद पहली बार आ रही हैं अपने संसदीय क्षेत्र

-16 जुलाई को मीरजापुर स्टेशन से दिखाएंगी मेमू ट्रेन को हरी झंडी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी की टीम का हिस्सा बनने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल 15 जुलाई, शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बनारस आ रही हैं। अपना दल से मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनने के बाद ही उनकी पार्टी में विरोध शुरू हो गया। नतीजा उनकी मां कृष्णा पटेल ने बीजेपी से गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर दिया। हालांकि अनुप्रिया के समर्थक उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं। उनके कार्यालय सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि अनुप्रिया पटेल 15 जुलाई को बनारस पहुंचने के बाद सबसे पहले पिण्डरा स्थित सुरेंद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। फिर मलदहिया स्थित सरदार पटेल धर्मशाला में स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लहरतारा, रोहनियां, राजातालाब, स्वाभिमान स्थल खजुरी, मिर्जामुराद, कछवां रोड होते हुए औराई जाएंगी। वहां से अपने संसदीय क्षेत्र में दाखिल होने के साथ मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन करेंगी। दूसरे दिन 16 जुलाई को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।