16वीं लोकसभा के अंतर्गत विशेष सत्र में आज सांसदों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ ने लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई. प्रधानमंत्री के बाद बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शपथ ली.सुमित्रा महाजन भाजपा की वरिष्ठ और कर्मठ नेता हैं और 8 बार सांसद रह चुकी हैं.

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत 11 बजे होगी. सबसे पहले 3 सबसे वरिष्ठ सांसद शपथ लेंगे. ये तीन सबसे वरिष्ठ सांसद हैं- बीजू जनता दल के अर्जुन चरण सेठी, कांग्रेस के बिरेन सिंह ईंगती और पी ए संगमा.

सदन के नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष और कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण इसके बाद होगा. उसके बाद अल्फाबेटिकल ऑर्डर आफ स्टेट में तमाम सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.

संसद का ये विशेष सत्र 11 जून तक निर्धारित है.

इस सत्र के दौरान विशेष कार्यक्रम कुछ इस तरह है:

-6 जून को स्पीकर का चुनाव होगा.

-7 और 8 जून को सप्ताहांत की छुट्टी.

-9 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण.

-10 और 11 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी और उसके बाद प्रधानमंत्री धन्यवाद ज्ञापन देगें.

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बुधवार को नरेंद्र मोदी ने जनता को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि अपने किए हुए वादों को वो भूले नहीं हैं.मुझे पता है कि लोगों की उम्मीदें बहुत है, इसलिए एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री संसद परिसर में अपना साफ संदेश दे चुके हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है और जनता से किए गए वादे जरूर पूरे होंगे.

बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. इसके बाद दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

National News inextlive from India News Desk