कानपुर। दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा व अंतिम दिन है। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वहां पहुंच चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, वित्तमंत्री  अरुण जेटली और पूर्व सांसद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। इसके अलावा यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से नेता व कार्यकर्ता पहुंचे हैं। आज भी यहां पर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज अंतिम दिन,अमित शाह के साथ पहुंचे पीएम

जानें क्या हुआ कल पहले दिन
बता दें कि कल पहले दिन शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अधिवेशन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विरोधी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। खबरों के मुताबिक इस दाैरान उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 2019 का चुनाव को एक तरह का वैचारिक युद्ध बताते तैयार रहने को कहा है। इतना ही नहीं इस दाैरान अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में चर्चा में इन दिनों बने सपा और बसपा के गठबंधन पर भी निशाना साधा है। अमित शाह ने इसे अवसरवादी गठबंधन करार दिया हैहै।

आज अखिलेश-माया करेंगे चुनावी रणनीति का खुलासा, सूत्रों ने बताया सीटों का गणित

सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए ऐसे मांगे वोट, कांग्रेस-भाजपा के लिए की ये अपील

 

National News inextlive from India News Desk