भाजपा युवा सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

करेंसी बैन पर सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

BAREILLY:

500-1000 की करेंसी पर बैन लगाने की बड़ी वजह काले धन पर लगाम लगाना ही नहीं, बल्कि आतंकवाद को होने वाली फंडिंग पर नकेल कसनी भी थी। इस फैसले का मकसद पाकिस्तान में छिपे दाउद इब्राहिम, हाफिज सईद और सलाहुद्दीन पर निशाना लगाना था, लेकिन इससे सबसे ज्यादा दर्द मायावती और मुलायम सिंह को हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ। सुधांशु त्रिवेदी ने संजय कम्यूनिटी हॉल में करेंसी बैन पर यह बात कही। राष्ट्रीय प्रवक्ता सैटरडे को भाजपा के युवा सम्मेलन में शिरकत करने बरेली पहुंचे थे। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भाजपा की है। युवा केन्द्र के बाद यूपी में भी सरकार बनाने के लिए कमर कस लें।

सीएम पर सस्पेंस बरकरार

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने युवा कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव व राहुल गांधी की तरह अनुकंपा के आधार पर नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी व अटल बिहारी वाजपेयी की तरह कर्मठ युवा बनकर पहचान बनाने की नसीहत दी। सम्मेलन के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगामी विस चुनाव में भाजपा से सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा। कहा कि अन्य पार्टी में भी सीएम के जो चेहरे हैं, वे कई मामलों में दागी हैं। सम्मेलन में युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव, शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया और संयोजक प्रतेश पांडेय समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। सम्मेलन में सपा पार्टी से आए वैभव गंगवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।