- योग पर रही चुनाव आयोग के कैमरे की नजर

PATNA: अमित शाह योग दिवस पर पटना तो आए। योग के आयोजन में शिरकत भी की। बीजेपी के तमाम प्रदेश स्तर के लीडर्स के योग पर तालियां भी बजाई, लेकिन योग नहीं किया। कहा दुनिया भर में भारत का मान योगा डे की वजह से बढ़ा है। सब कुछ हुआ लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योग नहीं किया। दूसरी तरफ योग पर चुनाव आयोग की भी नजर रही। बिहार में विधान परिषद् चुनाव आचार संहिता लागू है। इसी संहिता के तहत बढ़ता बिहार कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रेसिडेंट पर निशाना साधते हुए पहले ही कह चुके हैं कि शरीर को देखते हुए उन्हें घर में ही योग करना चाहिए।

राजनीति का हठयोग बड़ी चुनौती

अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के आवास पर बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की। शाह के सामने बड़ी चुनौती नीतीश-लालू- राहुल का गठजोड़ तो है ही साथ ही एनडीए के अंदर का बवंडर भी बढ़ रहा है। इधर, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा योग जैसे व्यक्तिगत मसले का प्रचार-प्रसार कर सिर्फ राजनीति कर रही है। उनका अभियान शरीर को स्वस्थ बनाने का नहीं राजनीति का योग है। वे योग के इतने ही बेड़ हिमायती होते तो उनकी तोंद इतनी नहीं फूलती। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अधिकांश राष्ट्रीय नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, आरएसएस के पदाधिकारियों की तोंद फूली हुई है। एक दिन के लिए ये सब ढकोसला है।