सरकार को छोड़ने के कारणों के बारे में बताएंगे
नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर दौरे में एक रैली को संबोधित करने वाले है। इस रैली को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। पीडीपी की अगुआई वाली सरकार से बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद अमित शाह की यह पहली रैली होगी। सूत्रों के मुताबिक यह रैली आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी मायने रखती है। कहा जा रहा है कि आज इस रैली के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर वासियों को सरकार को छोड़ने के कारणों के बारे में बताएंगे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आज

वहीं इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलुनी ने बताया अमित शाह यहां पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर आज उन्हें याद करेंगे। इसके अलावा अमित शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के वाॅलियंटर्स व स्वयंसेवकों के साथ भी बैठक करेंगे। इसमें भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल रहेंगे।बता दें कि हाल ही में भाजपा ने बीते मंगलवार यहां महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू।

जम्मू-कश्मीर का वह एक राज्यपाल शासन जिसमें बदल गए देश के पांच पीएम

राजनाथ सिंह बोले, अब कश्मीर में भी स्थापित होगी शांति

 

National News inextlive from India News Desk