गोवा में हुई बीजेपी की नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक मोदीमय नजर आई. मोदी के विरोधी आडवाणी दोनों दिन इस मीटिंग में नहीं पहुंचे. मगर इसके बावजूद पार्टी ने अब नरेंद्र मोदी को ही पार्टी की कमान सौंपने का मन बना लिया है.

सैटरडे को पार्टी की बैठक में इस मामले पर सहमति बन गई है. मगर अभी तक इस बारे में कोई आधाकारिक घोषणा नहीं की गई है. मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रचारक के तौर पर ही नहीं पीएम कैंडिडेट के तौर पर चुना जाना तय माना जा रहा है.

आडवाणी को ये दिन भी देखने थे

आडवाणी ने शायद कभी यह नहीं सोचा होगा कि उन्हें अपनी ही पार्टी के लोगों का विरोध झेलना पड़ेगा. सैटरडे को जिस समय गोवा में पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही थी. उस समय गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के सपोर्ट्स ने आडवाणी के घर के बाहर प्रोटेस्ट किया. वे डिमांड कर रहे थे कि मोदी को अब पार्टी की कमान सौंपी जाए.

National News inextlive from India News Desk