केजरीवाल के ट्वीट्स और आरोप

बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. इस पर ने तंज करते हुए  ट्वीट किया है, "बीजेपी के पास नंबर नहीं है. कांग्रेस के छह एमपीज अभी तक तैयार नहीं है. बीजेपी यह सोच रही है कि शपथ लेने के बाद सांसदों को खरीदना आसान हो जाएगा." (Sources-Despite public outcry, LG likely 2 invite BJP 2 form govt 2day. BJP will accept it.....). केजरीवाल ने आगे लिखा है कि अगर एक पार्टी (बीजेपी) जो एक बार सररकार बनाने के लिए मना कर चुकी है उसी पार्टी को फिर से विधानसभा में बुलाएंगे. इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी पर नया आरोप लगाते हुए कहा, ''आप के विधायकों को खरीदने में नाकाम बीजेपी अब कांग्रेस के छह विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.'' केजरीवाल का दावा है कि बीजेपी अब कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए 20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है इसके अलावा मंत्री और चेयरमैन जैसे पदों का भी ऑफर दिया जा रहा है. 'आप' नेता मनीष सिसौदिया ने कहा है कि मौजूदा वक्त में दिल्ली विधानसभा को भंग करे नए सिरे से इलेक्शन कराने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा है।.

जगदीश मुखी सीएम की रेस में आगे

बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने का इरादा लिया है. बीजेपी की ओर से सीएम पद की रेस में जगदीश मुखी सबसे आगे बताए जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रेसीडेंट सतीश उपाध्याय ने सरकार गठन पर विचार के लिए पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने ऑप्शन खुले छोड़ रखे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारे सामने सरकार बनाने का कोई प्रपोजल आएगा, तो हम देखेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए मजॉररिटी की दरकार होगी. वहीं कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा है कि अगर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश करती है, तो कांग्रेस उसका साथ नहीं देगी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद से ही विधानसभा सस्पेंडे है. किसी भी पार्टी के पास सरकार बनाने लायक नंबर नहीं है.

National News inextlive from India News Desk