गावों में निर्दलीय को अधिक वोट

गावों और कस्बों में भले ही बीजेपी अपने उम्मीदों के मुताबिक वोट हासिल नहीं कर पाई लेकिन उसने विपक्षी दलों को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार यही देखा गया कि कस्बों और गांवों में लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को अधिक वोट दिया।

विपक्षियों को मिले 40 फीसद से ज्यादा वोट

इस बार निकाय चुनाव में मेयर पद की लड़ाई में तमाम विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को तीस से चालीस फीसद तक वोट मिले हैं। बता दें कि मेरठ में बसपा की विजेता बनीं सुनीता वर्मा 43.61 फीसद वोट पाने में कामयाब रहीं। वहीं भाजपा प्रत्याशी कांता कर्दम को 38.12 फीसद वोट मिले। इसी तरह अयोध्या में विजयी बीजेपी प्रत्याशी ऋषिकेश को 44.89 फीसद वोट मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी किन्नर प्रत्याशी गुलशन बिंदू को 41.27 फीसद वोट मिले।

विजेता और विपक्षी को मिले वोट इस प्रकार हैं

मेरठ

सुनीता वर्मा बीएसपी 43.61 फीसद

कांता कर्दम बीजेपी 38.12 फीसद

अयोध्या

गुलशन बिंदु 41.27

अलीगढ़

मो. फुरकान 41.39 फीसद

राजीव कुमार  भाजपा 38.09 फीसद

मथुरा

मुकेश आर्य बंधु भाजपा 41.34 फीसद

मोहन सिंह कांग्रेस 32.47 फीसद

सहारनपुर

संजीव वालिया भाजपा 36.55 फीसद वोट

फजलुर्रहमान बसपा 35.95 फीसद

मुरादाबाद

विनोद अग्रवाल भाजपा 35.65 फीसद

रिजवान कुरैशी कांग्रेस 27.5 फीसद

कानपुर

प्रमिला पांडेय  भाजपा 42.1 फीसद

वंदना मिश्रा कांग्रेस 30.94 फीसद

National News inextlive from India News Desk