- भाजपाइयों ने बीएवी में खूब की नारेबाजी

- उड़ाई चुनाव आचार संहिता की धज्जियां

Meerut: भले ही चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए उत्तरप्रदेश निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को सख्ती से दिशा-निर्देश दिए हो, लेकिन बावजूद इसके आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ी। भाजपाइयों चार बजे बीएवी कॉलेज में पहुंचे। उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के फेवर में खूब नारेबाजी की। सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पांच मिनट तक नारेबाजी होती रही। बाद में वाजपेयी के नारेबाजी से मना करने के बाद ही कार्यकर्ता चुप हुए।

चुप रहे सिटी मजिस्ट्रेट

भाजपाइयों ने जिस तरह नारेबाजी की, इस पर सिटी मजिस्ट्रेट चुप्पी साधे रखी। उन्होंने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने पर भाजपाइयों से कुछ नहीं कहा। बाद में सीओ कोतवाली रुपेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से विरोध जताया। इसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नारेबाजी करने से कार्यकर्ताओं ने मना किया। हालांकि इस पर दूसरे दल के नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट से नारेबाजी का विरोध जताया।