- बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शोक प्रस्ताव पढ़ा और मौन के बाद राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित

PATNA: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में भाजपा के ओबीसी मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शोक प्रस्ताव के बाद रद कर दिया गया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को शुक्रवार को इस अधिवेशन का उद्घाटन करना था। आतंकी हमले के बाद राजनाथ सिंह गुरुवार को ही जम्मू कश्मीर के दौरे पर चले गए। इस वजह से राष्ट्रीय अधिवेशन का उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को उद्घाटन करना था।

पांच हजार प्रतिनिधि पहुंच चुके थे पटना

ओबीसी मोर्चा के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से करीब पांच हजार से अधिक प्रतिनिधि पटना पहुंच गए थे। सुबह तय हुआ कि उद्घाटन सत्र दोपहर तक के लिए टाल दिया जाए, लेकिन दिन में ढाई बजे के करीब बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एक शोक प्रस्ताव पढ़ा और दो मिनट के मौन के बाद इस राष्ट्रीय अधिवेशन को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई।