सैटरडे सुबह 11 बजे बीजेपी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजकुमार श्रीवास्तव ने डीसी ऑफिस में खूब दबंगई दिखाई। उनके ब्लैक कलर की चमचमाती स्कॉर्पियो के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगी हुई है। इस स्कॉर्पियो पर सवार होकर जब वो डीसी ऑफिस पहुंचे तो वहां मौजूद फोटो जर्नलिस्ट ने ब्लैक फिल्म से लैस उनकी स्कॉर्पियो की तस्वीरें लेने लगे। फोटोग्र्राफर्स को फोटो क्लिक करते देख नेताजी भडक़ गए। उन्होंने डीसी ऑफिस कैंपस में ही फोटोग्र्राफ्र्स पर चिल्लाना स्टार्ट कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने तक की धमकी भी दे डाली।
मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
जब फोटोगा्रफ्र्स नहीं रूके, तो उन्होंने कहा कि जितनी फोटो लेनी है ले लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मेरी पहुंच ऊपर तक है। इसके बाद वे अपने सपोट्र्स के साथ अपनी स्कार्पियो पर बैठकर निकल गए।
Guidelines of SupremeCourt
सुप्रीम कोर्ट ने 4 मई से पूरे कंट्री में ब्लैक शीशे के यूज को बंद करने का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त वीवीआईपी के वाहनों को छोडक़र मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों आदि के वाहनों के कांच से भी काली फिल्म हटवाई जानी थी। आदेश का उल्लंघन करने पर कम से कम पांच सौ रुपए का चालान काटने का प्रावधान है।

-फोर व्हीलर व्हीकल में साइड वाले शीशे में 50 परसेंट विजिविलिटी होना जरूरी
-बैक शीशे में 70 परसेंट विजिविलिटी होना है जरूरी
-500 रुपए फाइन हो सकता है

---
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियम को काफी सख्त कर दिया गया है। मोटर अधिनियम एक्ट के तहत व्हीकल के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना प्रतिबंधित है। पफाइन वसूलने का प्रावधान है।
अवधेश कुमार, मोटर यान निरीक्षक, जमशेदपुर