एनडीए सरकार को लिया आड़े हाथों
सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी बैंकों में ब्लैकमनी जमा करने वाले खाताधारकों के नामों के खुलासे से संबंधित न्यायिक आदेश में संशोधन का अनुरोध करने के लिये एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया. कोर्ट ने केंद्र से कहा, हम अपने आदेश में एक शब्द भी नहीं बदलेंगे. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि विदेशी बैंकों में सारे खाताधारकों के नाम कत तक उसके सामने पेश किये जायें. कोर्ट का कहना है कि केंद्र में नई सरकार अब आदेश में सुधार का अनुरोध नहीं कर सकती क्योंकि वह तो खुली अदालत में पारित किया गया था और सरकार ने इसे स्वीकार किया था.

खाताधारकों को दिया जा रहा संरक्षण
कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह भी पूछा है कि आप ब्लैकमनी खाताधारकों को संरक्षण क्यों प्रदान कर रहे हैं. हम काला धान वापस लाने का मसला सरकार पर नहीं छोड़ सकते. हमारे समय के दौरान ऐसा कभी नहीं होगा. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने सोमवार को तीन नामों का खुलासा किया है. इनमें डाबर ग्रुप के एक प्रवर्तक प्रदीप वर्मन, राजकोट स्थित सर्राफा व्यापारी पंकज लोढि़या और गोवा की खनन कारोबारी टिंबलो प्राइवेट लिमिटेड हैं. विदेशों में ब्लैकमनी रखने वाली गोवा की खनन कारोबारी राधा एस टिंबलो और उनकी कंपनी सत्ताधारी पार्टियों को चंदा देती रही है. एक गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह दावा किया है राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाली बात का खुलासा किया है. आपको बताते चलें कि यह संस्था चुनाव लड़ने वाली राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर निगरानी रखने के लिये जानी जाती है.

बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 3 बार दिया चंदा
एडीआर ने सोमवार को 2004-05 से 2011-12 के चंदे का आंकड़ा जारी किया है, इसमें टिंबलो प्राइवेट लिमिटेड ने बीजेपी को 9 बार और कांग्रेस को 3 बार चंदा दिया था. एडीआर के अनुसार, ब्लैकमनी रखने की एक और आरोपी और उसकी कंपनी ने इन राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया है. आंकड़ों के मुताबिक, 2004 से 2011 के बीच 7 सालों में टिंबलो ने बीजेपी को 9 बार में कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये का चंदा दिया. वहीं कांग्रेस को भी 65 लाख रुपये दिये हैं.

बैंक चेक और राशि का पूरा विवरण
संगठन ने गुजरात में राजकोट के सर्राफा व्यवसायी पंकज लोढि़या द्वारा बीजेपी को 51,000 रुपये का चंदा दिये जाने का भी दावा किया है. संस्था ने इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस को दी गई बैंक चेक का पूरा विवरण और चंदा राशि का खुलासा किया है. एडीआर ने अभी तक बताये गये ब्लैकमनी आरोपियों की चंदा राशि का विवरण प्रस्तुत कर दिया है.  

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk