- एनर्जी कंजर्वेशन डे के लिये पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अपील

VARANASI: यदि आप एनर्जी कंजर्वेशन में सहयोग देना चाहते हैं तो ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको सिर्फ क्भ् जुलाई की रात 8 बजे से 9 बजे तक अपने घर के सभी सभी लाइट्स और इलेक्ट्रिक इक्वीपमेंट्स को स्विच ऑफ रखना है। इसके लिये डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पूर्वाचल विद्युत निगम लिमिटेड ने अपील की है। सप्लाई बोर्ड की एमडी डॉ। काजल ने कहा है कि सिर्फ एक घंटे का प्रतीकात्मक बिजली बचत कर हम अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अपने विभाग के लोगों से भी इसमें सहयोग देने की अपील की है। ये भी कहा है कि जहां तक संभव हो लोग स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण ही खरीदें क्योंकि इससे ऊर्जा बचत में सहयोग मिलता है। कुछ उपकरणों को बिना स्टार रेटिंग के बिक्री पर रोक भी है। इसका मकसद यही है कि ऊर्जा की अधिक से अधिक बचत की जा सके और इसका प्रभावी उपयोग हो सके।